निष्पक्ष चुनाव कराने के उद्देश्य से पुलिस ने हिस्ट्रीशीटरों पर कसा शिकंजा
जौनपुर, 04 मई (हि.स.)। जनपद की पुलिस स्वच्छ व निष्पक्ष चुनाव कराने के उद्देश्य से पूरे जिले में हिस्ट्रीशीटरों के खिलाफ कार्यवाही कर रही है। सक्रिय हिस्ट्रीशीटरों के घर पर पुलिस डुगडुगी पिटवाकर तामिला कराया जा रहा है। साथ ही लोगों में जागरूक किया जा रहा है ऐसे अपराधियों का अंजाम यही होगा।
इस मामले में शनिवार को जानकारी देते हुए अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण शैलेन्द्र सिंह ने बताया कि जनपद में सकुशल व निष्पक्ष चुनाव कराने के लिए पुलिस प्रशासन प्रतिबद्ध है। चुनाव को देखते हुए जनपद में 400 से अधिक अपराधियों के खिलाफ गुंडा एक्ट की कार्यवाही की जा चुकी है। पूरे जनपद में 1579 हिस्ट्रीशीटरों का सत्यापन कराया गया है। जिसमें मृत,जेल में बंद, दिव्यांग,गंभीर बीमार,लापता एवं परदेश में रहने वालों इन सभी को चिन्हित किया गया। इसके अतिरिक्त जिले में मौजूद व सक्रिय हिस्ट्रीशीटरों को चिन्हित किया गया।सक्रिय हिस्ट्रीशीटरों के विरुद्ध भी लगभग 100 से अधिक गुंडा एक्ट की कार्यवाही की गई है।जिन्हें जिला बदर भी किया गया है एवं कुछ के खिलाफ थाने में साप्ताहिक हाज़िरी के आदेश भी हुए है।ऐसे सभी लोगो को डुगडुगी पिटवाकर तामिला कराया जा रहा है और लोगो को इनके बारे में बताया जा रहा है। ऐसे हिस्ट्रीशीटरों के खिलाफ पुलिस द्वारा सख्त कार्यवाही अमल के लायी जा रही है। लोगों में जागरूकता पैदा की जा रही है कि जो अपराध करेगा उसका यही अंजाम होगा। इसलिए अपराध करने व गलत गतिविधियों से बचें।
हिन्दुस्थान समाचार/विश्व प्रकाश/बृजनंदन
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।