निरीक्षण में 11 अधिकारी और 35 कर्मचारी अनुपस्थित, वेतन रोका
बांदा, 10 दिसम्बर (हि.स.)। उत्तर प्रदेश के जनपद बांदा में बुधवार को जिलाधिकारी श्रीमती जे. रीभा ने विकास भवन स्थित विभिन्न विभागों का औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान 11 विभागीय अधिकारी और 35 कर्मचारियों की अनुपस्थिति सामने आई। इस पर जिलाधिकारी ने सभी अनुपस्थित अधिकारियों एवं कर्मचारियों का एक दिन का वेतन रोकने और स्पष्टीकरण तलब करने के आदेश दिए।
जिलाधिकारी ने सख्त निर्देश देते हुए कहा कि यदि अगले निरीक्षण में कोई भी अधिकारी या कर्मचारी अनुपस्थित पाया गया तो उसके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी। निरीक्षण की शुरुआत जिला पंचायत राज अधिकारी कार्यालय से हुई, जहाँ अधिकारी सहित कई कर्मचारी अनुपस्थित मिले। इस पर डीएम ने नाराजगी व्यक्त करते हुए निर्देश दिया कि सभी अधिकारी एवं कर्मचारी प्रातः 10 बजे तक अनिवार्य रूप से कार्यालय में उपस्थित रहें। उन्होंने यह भी कहा कि प्रातः 10 से 12 बजे तक सभी अधिकारी कार्यालय में रहकर जनता की समस्याओं का समाधान सुनिश्चित करें।
पंचायत राज कार्यालय के बाद जिलाधिकारी ने क्रमवार जिला समाज कल्याण अधिकारी कार्यालय,दिव्यांगजन सशक्तिकरण कार्यालय,जिला कृषि कार्यालय, ग्रामीण अभियंत्रण विभाग, रेशम विकास कार्यालय, दुग्धशाला विकास विभाग, अल्पसंख्यक कल्याण कार्यालय सहित कई अन्य विभागों का निरीक्षण किया। यहाँ भी कई अधिकारी और कर्मचारी गैरहाजिर पाए गए। सभी अनुपस्थित कर्मचारियों का एक दिन का वेतन रोकने के आदेश जारी कर दिए गए हैं तथा स्पष्टीकरण मांगा गया है।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / अनिल सिंह

