दो माह के भीतर हटेंगे कुशीनगर एयरपोर्ट के अवरोधक मोबाइल टावर

WhatsApp Channel Join Now
दो माह के भीतर हटेंगे कुशीनगर एयरपोर्ट के अवरोधक मोबाइल टावर


कुशीनगर,12 अगस्त (हि.स.)। कुशीनगर अंतर्राष्ट्रीय एयरपोर्ट से विमानों के निर्बाध उड़ान में अवरोध बन रहे 11 अदद मोबाइल टावर, वृक्ष आदि 15 से दो महीने की अवधि के बीच हट जायेंगे। टावर कंपनियों के प्रबंधक और वृक्ष मालिकों ने स्वेच्छा से अवधि निर्धारित कर प्रशासन को अवगत करा दिया। सभी ने न्यूनतम 15 दिन और अधिकतम दो माह की अवधि चाही, जिस पर प्रशासन ने सहमति व्यक्त कर दी।

एयरपोर्ट पर सोमवार को ज्वाइंट मजिस्ट्रेट अंकिता जैन की अध्यक्षता में हुई बैठक में पुलिस, प्रशासन, वन विभाग के अधिकारियों के अलावा टावर प्रबंधक और वृक्षों के स्वामी भी मौजूद थे। सभी को नोटिस भेजकर बुलाया गया था। एयरपोर्ट डायरेक्टर आर पी लंका ने बैठक में सभी को विमानों के निर्बाध संचालन में आ रही दिक्कतों और तकनीकी बाधा से अवगत कराया और अवरोध हटाने का अनुरोध किया। चर्चा के बाद सभी ने बैठक की कार्यवाही पर हस्ताक्षर किए। इसके पूर्व बुधवार को एयरपोर्ट और जिला प्रशासन की हुई बैठक में अतिक्रमण और अवरोध संबंधित बिंदुओं पर चर्चा हुई थी और मोबाइल कंपनियों के प्रबंधकों को नोटिस भेज बुलाया जाने का निर्णय किया गया था।

प्रभारी एयर ट्रैफिक कंट्रोलर राजीव श्रीवास्तव की अध्यक्षता में कम्युनिकेशन व नेवीगेशनल प्रभारी,नायब तहसीलदार, थानाध्यक्ष, एक एस आई,वन दरोगा,सी ओ पुलिस एयरपोर्ट द्वारा नामित एक इंस्पेक्टर की समिति इसकी निगरानी, समीक्षा करने के साथ सहयोग करेगी।

हिन्दुस्थान समाचार / गोपाल गुप्ता / बृजनंदन यादव

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story