देश में मोदी एवं प्रदेश में योगी की डबल इंजन सरकार ही विकास का द्योतक : मंत्री ए.के.शर्मा

देश में मोदी एवं प्रदेश में योगी की डबल इंजन सरकार ही विकास का द्योतक : मंत्री ए.के.शर्मा
WhatsApp Channel Join Now
देश में मोदी एवं प्रदेश में योगी की डबल इंजन सरकार ही विकास का द्योतक : मंत्री ए.के.शर्मा


मऊ, 21 मई (हि.स.)। मऊ की माटी के लाल और विकास पुरुष के रूप में चर्चित प्रदेश के ऊर्जा एवं नगर विकास मंत्री ए.के.शर्मा ने अपने गृह जनपद मऊ में ताबड़तोड़ जनचौपाल और जनसभायें कर चुनावी बिगुल फूंक दिया है।

मंत्री शर्मा ने मंगलवार को मऊ के कमालपुर, कोलौरा और जैगवा में हुई जनचौपाल को सम्बोधित करते हुए कहा कि मोदी जी फिर से एक बार प्रधानमंत्री बन रहे हैं, इसमें कोई शंका नहीं रह गई है। देश में मोदी एवं प्रदेश में योगी की डबल इंजन सरकार ही विकास का द्योतक है। इसलिए हवा के विरुद्ध न चलते हुए और सही राजनैतिक निर्णय लेकर देश को उन्नति और समृद्धि के लिए मोदी जी को वोट करें। इसके लिए घोषी लोकसभा से गठबंधन प्रत्याशी डॉ.अरविन्द राजभर के चुनाव चिह्न छड़ी पर वोट देकर भारी मतों से विजयी बनाना है।

शर्मा ने मऊ की घोसी लोकसभा सीट के एनडीए गठबंधन के सुभासपा प्रत्याशी डॉ. अरविन्द राजभर के पक्ष में आयोजित जनचौपाल में कहा कि मोदी जी देश के प्रत्येक व्यक्ति को समृद्ध और सशक्त बनाने तथा उनके दुःख दर्द को दूर करने के लिए हमेशा प्रयासरत रहते हैं। गरीबों की थाली खाली न रहें, उन्हें भरपेट भोजन मिले इसकी चिंता करते हुए 80 करोड़ लोगों को मुफ्त राशन देने का काम किया है। वहीं आने वाले 05 साल तक यह राशन मिलता रहेगा। लोगों के सिर पर छत देने के लिए 04 करोड़ आवास देने का काम किया और अगले 05 साल में 03 करोड़ और आवास देने की घोषणा कर दी है। महिलाओं को सम्मान देने के लिए करोड़ों शौचालयों लाभ दिया, चूल्हे के निकले धुएं से होने वाली बिमारियों से निजात दिलाने के लिए मुफ्त गैस सिलेंडर देने का काम मोदी ने किया है। साथ ही करोड़ों लोगों को 05 लाख रुपये तक का मुफ्त इलाज देने के लिए आयुष्मान योजना का लाभ दिया है।

शर्मा ने कहा कि मोदी ने अभी तक तो पिछली सरकारों द्वारा खोदी गयी खाई को भरने का काम किया है। विकास के पथ पर देश को और आगे ले जाने के लिए काम शुरू हो चुका है और यह आगे भी निरंतर चलता रहेगा।

आरक्षण और संविधान को लेकर विपक्ष द्वारा फैलाये जा रहे भ्रम को लेकर मंत्री शर्मा ने कहा कि अगर मोदी को ऐसा कुछ करना होता तो 10 साल बहुत होते हैं। उन्हें जो बदलना था, वो जम्मू कश्मीर से धारा 370 हटाकर कर दिया है। अब संविधान लागू करने का समय है।

शर्मा ने कहा कि मोदी के हाथों को मजबूत करने के लिए गठबंधन के प्रत्याशी अरविन्द राजभर जी को छड़ी निशान पर मुहर लगाकर भारी मतों से विजयी बनायें। आपका एक-एक वोट डॉ.अरविन्द राजभर, एके शर्मा (अरविन्द शर्मा) और नरेंद्र मोदी के लिए है। जाति-धर्म का चक्कर छोड़कर देश की सोचिये, अपना और अपनी संतान के उज्जवल भविष्य के बारे में सोचिये। जीवन जीने के लिए आवश्यक सभी व्यस्थाओं को गरीबों तक पहुंचाने का यह भगीरथ प्रयास मोदी ने किया है। मोदी ने इस प्रयास से देश के 25 करोड़ लोगों को गरेबी रेखा से निकालने का काम किया है। मोदी ने काशी को केंद्र में रखकर सम्पूर्ण पूर्वांचल का अपरमित विकास किया है। पूर्वांचल एक्सप्रेस वे, रेल सेवाएं, हवाई अड्डे जैसी विकास पथ की महत्वपूर्ण सुविधाएं देते हुए औद्योगिक संकुल को स्थापित करने के लिए भी प्रयासरत हैं। यह परिवर्तन युवाओं के लिए रोजगार के अवसर खोलने के साथ ही मोदी की कुशल कार्यशैली को भी दर्शाता है।

हिन्दुस्थान समाचार/वेद नारायण/राजेश

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story