दिव्यांग बच्चों की खेलकूद प्रतियोगिता में आत्मविश्वास की जीत, प्रतिभा ने बिखेरा रंग

WhatsApp Channel Join Now
दिव्यांग बच्चों की खेलकूद प्रतियोगिता में आत्मविश्वास की जीत, प्रतिभा ने बिखेरा रंग


औरैया, 13 दिसंबर (हि. स.)। उत्तर प्रदेश में औरैया जनपद के अजीतमल तहसील स्तरीय दिव्यांग बच्चों की खेलकूद प्रतियोगिता एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन शनिवार को आदर्श पूर्व माध्यमिक विद्यालय, लक्ष्मी नगर अजीतमल परिसर में उत्साह और उल्लास के साथ संपन्न हुआ। इस आयोजन में दिव्यांग बच्चों ने खेल और सांस्कृतिक प्रस्तुतियों के माध्यम से यह संदेश दिया कि आत्मविश्वास और लगन के बल पर कोई भी लक्ष्य असंभव नहीं है।

कार्यक्रम के दौरान रंगोली, कुर्सी दौड़, नींबू-चम्मच दौड़, कबड्डी सहित विभिन्न खेल प्रतियोगिताएं आयोजित की गईं, जिनमें बच्चों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया। खेल मैदान में बच्चों का उत्साह देखते ही बनता था। सभी प्रतिभागियों ने पूरे जोश के साथ प्रतियोगिताओं में भाग लेकर अपनी प्रतिभा और कौशल का बेहतरीन प्रदर्शन किया।

सांस्कृतिक कार्यक्रमों की श्रृंखला में आयोजित नृत्य प्रतियोगिता में प्राथमिक विद्यालय शौहरी गढ़िया की अविका गुप्ता ने प्रथम स्थान प्राप्त कर दर्शकों की खूब तालियां बटोरीं, जबकि जानवी ने द्वितीय स्थान हासिल किया। नींबू-चम्मच दौड़ में छोटे और नैंसी ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। कुर्सी दौड़ में गौरी ने उत्कृष्ट प्रदर्शन करते हुए पहला स्थान हासिल किया, वहीं योगा प्रतियोगिता में भव्या सिंह ने प्रथम स्थान प्राप्त कर सभी को प्रभावित किया।

कार्यक्रम में उपस्थित खंड शिक्षा अधिकारी प्रवीण कुमार, जिला समन्वयक समेकित शिक्षा कुलदीप सचान सहित अन्य अधिकारियों एवं शिक्षकों ने बच्चों का उत्साहवर्धन किया। उन्होंने कहा कि इस प्रकार के आयोजन दिव्यांग बच्चों के आत्मविश्वास को बढ़ाने के साथ-साथ समाज में सकारात्मक सोच विकसित करते हैं।

इस अवसर पर विशेष शिक्षक, बीआरसी स्टाफ एवं प्रधानाध्यापकगण भी उपस्थित रहे। कार्यक्रम का समापन बच्चों के उज्ज्वल भविष्य की कामना के साथ किया गया।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / सुनील कुमार

Share this story