तीन ट्रक आपस में भिड़े, तीन घायल.
अमेठी, 02 जनवरी (हि.स.)।मोहनगंज थाना क्षेत्र अंतर्गत राजामऊ नहर पुल पर शुक्रवार को एक के बाद एक तीन ट्रक आपस में भिड़ गए। इस दुर्घटना में दो ट्रक चालक और एक खलासी गंभीर रूप से घायल हो गए। सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने सभी घायलों को उपचार के लिए अस्पताल भिजवा दिया है।
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार राजामऊ नहर पुल पर दो ट्रकों की आमने-सामने जोरदार टक्कर हो गई। टक्कर के तुरंत बाद पीछे से आ रही तीसरी ट्रक चालक का संतुलन बिगड़ गया और वह दुर्घटनाग्रस्त ट्रकों से जा टकराई। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि तीनों ट्रकों के अगले हिस्से बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गए। इस हादसे में घायल हुए लोगों की पहचान ट्रक कंडक्टर राज (31) पुत्र महेश तथा चालक विकास (32) पुत्र रामलखन, निवासी ग्राम गोसड़ी, जनपद फतेहपुर के रूप में हुई है। वहीं तीसरा घायल चालक भगवान जाट (28) पुत्र शिवराज जाट, निवासी अजमेर, राजस्थान बताया गया है। सभी घायलों को प्राथमिक उपचार के बाद अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उनकी हालत स्थिर बताई जा रही है। दुर्घटना के चलते कुछ समय के लिए पुल मार्ग पर यातायात बाधित हो गया।
मोहनगंज कोतवाली के प्रभारी निरीक्षक इंस्पेक्टर राकेश कुमार सिंह ने बताया कि सूचना मिलते ही घटना के तत्काल बाद पुलिस की टीम मौके पर पहुंच गई। क्षतिग्रस्त वाहनों को हटवाकर मार्ग को यातायात बहाल कराया गया। पुलिस क्षेत्राधिकारी दिनेश कुमार मिश्र भी मौके पर पहुंचे और वाहनों को डायवर्ट करवाया।
हिन्दुस्थान समाचार / लोकेश त्रिपाठी

