तिरंगे का सम्मान हर भारतीय का कर्तव्य : दिलीप पटेल

WhatsApp Channel Join Now
तिरंगे का सम्मान हर भारतीय का कर्तव्य : दिलीप पटेल


तिरंगे का सम्मान हर भारतीय का कर्तव्य : दिलीप पटेल


प्रयागराज, 08 अगस्त (हि.स.)। हर घर तिरंगा एवं अन्य अभियानों को लेकर भाजपा काशी क्षेत्र के क्षेत्रीय अध्यक्ष दिलीप पटेल ने कहा कि तिरंगे का सम्मान करना हर भारतीय का कर्तव्य है।

वृहस्पतिवार की सायं सिविल लाइन स्थित एक होटल में आयोजित पत्रकार वार्ता में क्षेत्रीय अध्यक्ष ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ता देशवासियों के साथ मिलकर विगत वर्षों से देश भर में हर्षोल्लास के साथ राष्ट्र की एकता एवं अखंडता के संकल्प की प्रतिबद्धता के साथ स्वतंत्रता दिवस को हर घर तिरंगा व तिरंगा यात्रा सहित विभिन्न कार्यक्रमों के माध्यम से मनाते आ रहे हैं। देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने मन की बात कार्यक्रम के 112वें संस्करण में कहा कि 15 अगस्त का दिन अब दूर नहीं है और अब तो इसके साथ एक और अभियान जुड़ गया है, हर घर तिरंगा अभियान।

क्षेत्रीय अध्यक्ष ने बताया कि पार्टी ने उत्तर प्रदेश में 15 अगस्त को स्वतंत्रता दिवस के दिन हर घर तिरंगा के संकल्प के साथ अभियान की विस्तृत रूपरेखा पार्टी ने तैयार की है। इसके साथ ही पार्टी 14 अगस्त को विभाजन विभीषिका स्मृति दिवस पर प्रत्येक जनपद में गोष्ठी का आयोजन करेगी और विभाजन की त्रासदी पर चर्चा करेगी।

- बांग्लादेश मुद्दे पर सरकार गम्भीर

बांग्लादेश के मुद्दे पर क्षेत्रीय अध्यक्ष दिलीप पटेल ने कहा कि इस विषय पर सरकार गम्भीर है और जो भी उचित कदम होगा वो सरकार निर्णय करेगी। वहां हिन्दुओं पर जो हमले हुए हैं वो निंदनीय और गम्भीर है। इस अवसर पर महानगर अध्यक्ष राजेंद्र मिश्र, जिला प्रवक्ता राजेश केसरवानी, भाजपा मीडिया प्रभारी विवेक मिश्र, दीप द्विवेदी, कुलदीप मिश्र आदि उपस्थित रहे।

हिन्दुस्थान समाचार / विद्याकांत मिश्र / प्रभात मिश्रा

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story