डॉ. शैलेश कुमार सिंह लाइफटाइम अचीवमेंट अवार्ड से सम्मानित

डॉ. शैलेश कुमार सिंह लाइफटाइम अचीवमेंट अवार्ड से सम्मानित
WhatsApp Channel Join Now
डॉ. शैलेश कुमार सिंह लाइफटाइम अचीवमेंट अवार्ड से सम्मानित


जौनपुर, 11 अप्रैल (हि.स.)। होम्योपैथिक मेडिकल एसोसिएशन ऑफ इंडिया की ओर से बुधवार रात लाइन बाजार स्थित आईएमए भवन में विश्व होम्योपैथी दिवस पर होमियोपैथी चिकित्सा विज्ञान के जनक डॉ. सैमुअल हैनिमैन का 269वां जयंती समारोह मनाया गया। इस अवसर पर जिले के वरिष्ठ चिकित्सक डॉ. शैलेश कुमार सिंह को होम्योपैथिक चिकित्सा क्षेत्र में अमूल्य योगदान देने के लिए लाइफ़ टाइम एचीवमेंट अवार्ड से सम्मानित किया गया।

यह पुरस्कार होम्योपैथी चिकित्सा में उनके तैंतीस वर्षीय योगदान को देखते हुए दिया गया है। डॉ. सिंह देश विदेश की शैक्षणिक कार्यशालाओं में भाग लेने के साथ-साथ तत्कालीन राजकीय टी डी होम्योपैथिक मेडिकल कॉलेज में प्रवक्ता पद पर कार्य कर चुके हैं। आइ एम ए सभागार में आयोजित एक भव्य समारोह में ज़िला न्यायाधीश वाणी रंजन अग्रवाल ने डॉ. एस के सिंह को यह सम्मान प्रदान किया। इनके पिता स्व. शीतला प्रसाद सिंह ने जनपद में होम्योपैथिक की शुरुआत की थी। डॉक्टर सिंह ने मंच से अवार्ड लेते हुए कहा कि यह अवार्ड वह अपने पिता को समर्पित करते हैं जिनके कारण आज वह इस मुकाम पर हैं। इस अवसर पर उनके साथ उनकी पत्नी भी मौजूद रहीं।

हिन्दुस्थान समाचार/विश्व प्रकाश/दिलीप

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story