डीएलएड में ऑनलाइन आवेदन करने वाले अभ्यर्थियों का प्रवेश तय
--कुल सीटों के सापेक्ष आधे हुए ऑनलाइन आवेदन
--प्रवेश संस्थान का विकल्प भरने भरने की ऑनलाइन प्रक्रिया शुरू
प्रयागराज, 08 जनवरी (हि.स.)। प्राथमिक शिक्षक भर्ती के लिए अनिवार्य डिप्लोमा इन एलीमेंट्री एजुकेशन (डीएलएड) 2025 में प्रवेश के लिए संस्थान के विकल्प वेबसाइट updeled.gov.in के माध्यम से भरे जाएंगे। महत्वपूर्ण यह है कि डीएलएड में कुल 2.39 लाख सीट है, जबकि इस बार ऑनलाइन 1,24,230 अभ्यर्थियों ने आवेदन किया है। ऐसे में काउंसलिंग में शामिल होने वाले अभ्यर्थियों का शत प्रतिशत प्रवेश सुनिश्चित है।
उत्तर प्रदेश परीक्षा नियामक प्राधिकारी सचिव की ओर से रजिस्ट्रार ने समय सारिणी जारी कर दी है। प्रवेश प्रक्रिया दो चरणों में पूरी की जाएगी। आवेदन करने वाले सभी 1,24,230 अभ्यर्थी पहले चरण में स्टेट रैंक के आधार पर 12 जनवरी से संस्थान का विकल्प भर सकेंगे। स्टेट रैंक आठ जनवरी को वेबसाइट पर जारी की जाएगी। स्टेट रैंक एक से 20,000 तक के अभ्यर्थी 12 से 14 जनवरी तक संस्थान का विकल्प चुन सकेंगे, जिन्हें 15 जनवरी को कालेज- संस्थान आवंटित किया जाएगा। रैंक 20,001 से 70,000 तक के अभ्यर्थी 15 जनवरी शाम से 18 जनवरी तक विकल्प भरेंगे, जिन्हें संस्थान 19 को आवंटित होगा।
सचिव परीक्षा नियामक प्राधिकारी अनिल भूषण चतुर्वेदी ने गुरूवार को बताया कि इस अवधि में रैंक 20,000 तक विकल्प न पाने वाले व जिन्हें संस्थान आवंटित न हुआ हो, वह अभ्यर्थी भी विकल्प भर सकेंगे। इसके बाद 19 की शाम से 22 जनवरी तक रैंक 70,001 से 1,24,230 तक के आवेदक संस्थान चुनेंगे। इन्हें 23 जनवरी को संस्थान आवंटित होगा। यह सभी 17 से 30 जनवरी शाम पांच बजे तक प्रवेश ले सकेंगे। दूसरे चरण में पांच फरवरी शाम से आठ फरवरी तक अन्य राज्य के आवेदक अभ्यर्थी तथा आरक्षित श्रेणियों के प्रवेश न पाने वाले उत्तर प्रदेश के निवासी भी संस्थान का विकल्प चुन सकेंगे, जिन्हें संस्थान नौ फरवरी को आवंटित किया जाएगा।
सचिव परीक्षा नियामक प्राधिकारी ने बताया कि इसी तरह नौ फरवरी शाम से 12 फरवरी तक सभी आवेदकों को अवसर देने के बाद आरक्षित श्रेणियों के अभ्यर्थी उपलब्ध नहीं होने पर रिक्त सीटों को अनारक्षित में परिवर्तित कर 13 फरवरी को कालेज आवंटित किया जाएगा। यह अभ्यर्थी 11 से 21 फरवरी शाम पांच बजे तक प्रवेश ले सकेंगे। प्रवेश के समय अभ्यर्थियों को समस्त अभिलेखों के साथ कालेज में उपस्थित होना होगा। शुल्क सहित प्रवेश प्रक्रिया के सम्बंध में अभ्यर्थियों को वेबसाइट पर उपलब्ध दिशा निर्देश पढ़ने की सलाह दी गई है, क्योंकि शुल्क वापसी नहीं की जाएगी।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / विद्याकांत मिश्र

