डीएम एसपी ने शमसाबाद के ढाईघाट मेले का किया निरीक्षण
फर्रुखाबाद, 14 जनवरी (हि.स.)। उत्तर प्रदेश के फर्रूखाबाद जिले में जिलाधिकारी एवं पुलिस अधीक्षक ने थाना शमसाबाद क्षेत्रान्तर्गत मकर संक्रांति पर्व के दृष्टिगत ढाईघाट मेले की तैयारियों का निरीक्षण किया। मेला स्थल पर पैदल गस्त कर साफ-सफाई, विद्युत, पेयजल, सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया। भीड़ प्रबंधन, यातायात, पिकेट ड्यूटी एवं घाट क्षेत्र की सुरक्षा का विस्तृत जायज़ा लिया। सम्बन्धित को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। जिलाधिकारी आशुतोष कुमार द्विवेदी और पुलिस अधीक्षक आरती सिंह ने स्नान घाट पर की गई वेरिकेटिंग का गहनता से निरीक्षण किया। पुलिस अधीक्षक ने मेला ड्यूटी पर तैनात पुलिसकर्मियों को मुश्तैदी से ड्यूटी करने के निर्देश दिए।
हिन्दुस्थान समाचार / Chandrapal Singh Sengar

