डिजिटल पंजिका व उपस्थिति का होगा पूर्ण बहिष्कार : शिक्षक संघ

डिजिटल पंजिका व उपस्थिति का होगा पूर्ण बहिष्कार : शिक्षक संघ
WhatsApp Channel Join Now
डिजिटल पंजिका व उपस्थिति का होगा पूर्ण बहिष्कार : शिक्षक संघ


जौनपुर, 07 जुलाई (हि.स.)। बेसिक शिक्षा विभाग के शिक्षक संघों की ओर से डिजिटल हाजिरी का विरोध तेज कर दिया गया है। उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ के जिलाध्यक्ष अमित सिंह ने कहा कि विभाग द्वारा तानाशाही फरमान के तहत 08 जुलाई से डिजिटल उपस्थिति (डिजिटल अटेंडेंस) आदेश का उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ के प्रांतीय अध्यक्ष सुशील पांडे के आह्वान पर पूर्ण बहिष्कार करेगा।

अमित सिंह ने बताया कि 08 जुलाई को प्रदेश के समस्त शिक्षक/शिक्षिकाएं अपने-अपने विद्यालय में काली पट्टी बांधकर विरोध प्रदर्शन करते हुए पठन पाठन का कार्य कराएंगे। 11 जुलाई को इस आदेश के विरोध में कलेक्ट्रेट परिसर में जिलाधिकारी के माध्यम से मुख्यमंत्री को ज्ञापन दिया जाएगा।

उन्होंने बताया कि प्रांतीय नेतृत्व की ओर से शिक्षक/शिक्षिकाओं को 30 ईएल, हाफ सीएल, सप्ताह के दूसरे शनिवार को अवकाश सहित व्यवस्था लागू करकने, पूर्व से लम्बित समस्याओं के समाधान, वेतन विसंगति दूर करने, स्वास्थ बीमा, पुरानी पेंशन बहाली सहित आवश्यक मुद्दों पर बार-बार वार्ता और ज्ञापन देने के बावजूद भी अभी तक इन जायज माँगों को माना नहीं गया।

इसलिए जिले के सभी शिक्षक कल अपने-अपने विद्यालय में काली पट्टी बांधकर इस तुगलकी फरमान के विरोध में निर्भीक निडर होकर एकजुट स्वर में आवाज उठाएंगे, जनपदीय इकाई मजबूती से उनके साथ खड़ी है।

हिन्दुस्थान समाचार/विश्व प्रकाश/दिलीप

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story