ट्रैक्टर से दबकर युवक की मौत
फर्रुखाबाद, 22 दिसंबर (हि.स.); उत्तर प्रदेश के फर्रुखाबाद जनपद में सोमवार अपना मकान बनवाने के लिए ईंट भट्ठा लेने गया युवक ट्रैक्टर की चपेट में आ गया। हादसे में उसकी मौत हो गई और परिजनों ने चालक पर लापरवाही का आरोप लगाया है।
थाना कम्पिल क्षेत्र के कटिया निवासी शाहजहां अपना मकान बनवा रहे हैं। मकान के लिए ईंट केबी ईट भट्ठा से बराबर आ रही थी। सोमवार को भी वह भट्ठा ईंट लेने गये थे और ट्रैक्टर में ईंटों को लोड़ करा दिया। इस दौरान चालक ने जैसे ही ट्रैक्टर को बैक किया कि वह पहिया के नीचे आ गया।आनन—फानन में उसे सीएचसी ले जाया गया। जहां डॉक्टर ने मृत घोषित कर दिया। गांव कटिया के मोहम्मद दानिश ने बताया कि शाहजहां मकान बनवाने को ईंट खरीद कर ले आ रहे थे। चालक की लापरवाही से यह हादसा हो गया। अस्पताल प्रशासन ने पुलिस को सूचना भेज दी है। सीओ राजेश द्विवेदी ने बताया कि पुलिस ने मौके पर पहुंच शव कब्जे में ले लिया है। वैधानिक कार्यवाही की जा रही है।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / Chandrapal Singh Sengar

