जौनपुर में रोहिंग्या और बांग्लादेशियों की खोज में लगी पुलिस
जौनपुर, 09 दिसंबर (हि.स.)। उत्तर प्रदेश के जनपद जौनपुर में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ सरकार के आदेश के बाद रोहिंग्या और बांग्लादेशी घुसपैठियों की पहचान के लिए विशेष अभियान शुरू किया गया है। इस अभियान में लोकल इंटेलिजेंस यूनिट (एलआइयू) और सभी थाना प्रभारियों को अलर्ट कर दिया गया है।
पुलिस अधीक्षक डॉ. कौस्तुभ ने बताया कि विशेष गहन पुनरीक्षण (एसआइआर) की निर्धारित समय-सीमा समाप्त होने के बाद सघन जांच अभियान चलाया जाएगा। उन्होंने कहा कि रोहिंग्या और बांग्लादेशियों की खोज के लिए थानाध्यक्षों को लगाया गया है। एलआइयू की रिपोर्ट के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी और शासन को भी इससे अवगत कराया जाएगा। इस अभियान के तहत पुलिस और प्रशासन मिलकर इन घुसपैठियों की जानकारी जुटा रहा है। निर्धारित समय-सीमा के बाद पुलिस और प्रशासन स्तर पर सघन तलाशी अभियान चलाया जाएगा।--------------------------------
हिन्दुस्थान समाचार / विश्व प्रकाश श्रीवास्तव

