जितिन प्रसाद ने दी खीरी को सौगात, सड़कों के लिए 3918.33 लाख रुपये अनुमोदित
लखीमपुर खीरी, 24 नवम्बर (हि.स.)। प्रदेश के लोक निर्माण मंत्री जितिन प्रसाद ने लखीमपुर खीरी के निघासन विधान सभा क्षेत्र के निवासियों के आवागमन की सुविधा को सुलभ बनाने और सुरक्षित यात्रा के उद्देश्य से 15.8 किलोमीटर लम्बाई में सड़क के चौड़ीकरण एवं सुदृढ़ीकरण हेतु 3918.33 लाख रुपये अनुमोदित किये हैं। इस धनराशि से निधासन के ढ़केरवा गिरिजापुरी कैनाल सेवा मार्ग का चौड़ीकरण एवं सुदृढ़ीकरण किया जायेगा।
मंत्री जितिन प्रसाद ने बताया कि ढकेरवा गिरिजापुरी कैनाल सेवा मार्ग अन्य जिला मार्ग श्रेणी का है, जो लखीमपुर-शारदानगर ढकेरवा (प्रमुख जिला मार्ग-75सी) मार्ग के कि0मी0-32 से प्रारम्भ होकर गिरिजापुरी बैराज होते हुए जनपद बहराइच के महत्वपूर्ण पर्यटन क्षेत्र कर्तनियाघाट को जोड़ता है। मार्ग की वर्तमान चौड़ाई 4 मी. है, जिसे 7 मीटर चौड़ीकरण एंव सुदृढीकरण किया जायेगा। मार्ग की कुल लम्बाई 15.800 किमी है। इस मार्ग के चौड़ीकरण एंव सुदृढ़ीकरण हो जाने से 25 से 30 ग्रामों की लगभग 135000 आबादी लाभान्वित होगी एवं कर्तनियाघाट वन्य जीव विहार का पहुँच मार्ग होने के कारण काफी ज्यादा संख्या में आने वाले पर्यटकों को भी सुविधा होगी। मार्ग में सडक सुरक्षा के दृष्टिगत भी प्राविधान किये गये है। मार्ग के चौड़ीकरण एंव सुदृढ़ीकरण किये जाने हेतु कुल लागत रू0 3918.33 लाख है।
लोक निर्माण मंत्री ने कहा कि रोड़ कनेक्टिविटी अच्छी होने से एक तरफ जहां नागरिकों का आवागमन बेहतर होता है, वहीं खेती किसानी से जुड़े काश्तकारों को अपना उत्पाद शहरों तक पहुंचाने में कम ईधन और कम समय लगता है। इससे उनके उत्पादों का मूल्य भी अच्छा मिलता। साथ ही उद्यमी भी आसानी से गांव-गांव पहुंचकर कृषकों एवं हस्तशिल्पियों से उत्पादों का सीधे क्रय कर सकते हैं। उन्होंने कहा कि अच्छी सड़कें ग्रामीणों के आर्थिक उन्नति का सशसक्त माध्यम होती हैं। हिन्दुस्थान समाचार/ देवनन्दन /बृजनंदन
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।