जर्जर कमरों में बैठने के लिए लेखपाल मजबूर, सुरक्षित और उचित स्थान की उठाई मांग

WhatsApp Channel Join Now
जर्जर कमरों में बैठने के लिए लेखपाल मजबूर, सुरक्षित और उचित स्थान की उठाई मांग


वाराणसी, 06 जनवरी (हि. स.)। वाराणसी में सदर तहसील में लेखपालों को जर्जर कमरों में बैठने पर मजबूर होना पड़ रहा है। तहसील की बनी नई इमारत से अलग पुरानी बिल्डिंग में जहां ईंटे सरक रही हैं, वहां लेखपाल बैठकर राजकीय कार्य कर रहे हैं।

लेखपाल आलोक और अमित ने बताया कि तहसील व्यवस्था के अंतर्गत उन लोगों की बैठने की व्यवस्था पुरानी बिल्डिंग में है जहां पर भरपूर सीलन और उसके कारण ठंडक है। बिल्डिंग पुरानी होने के कारण जर्जर भी है। बहरहाल कार्य करने के लिए जो भी स्थान उपलब्ध है, वहां से लेखपालों की कलम चल रही है। लेखपाल आजकल निर्वाचन की ड्यूटी में लगाए गए हैं। इसके कारण यहां इस बिल्डिंग में काम बैठना पड़ रहा है। उन्होंने कहा कि लेखपालों को बैठने के लिए उचित स्थान मिलना चाहिए। वर्तमान समय में लेखपालों को नई बिल्डिंग के किसी कमरे में शिफ्ट किया जा सकता है।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / शरद

Share this story