जमीनी विवाद में बुजुर्ग महिला की हुई थी हत्या, चार गिरफ्तार
अमेठी, 04 जनवरी (हि.स.)। अमेठी जिले के मुसाफिरखाना थाना क्षेत्र के ग्राम पूरे मोहम्मद नेवाज में जमीनी विवाद के चलते हुई बुजुर्ग महिला की हत्या का पुलिस ने खुलासा कर दिया है। इस सनसनीखेज मामले का गौरीगंज स्थित पुलिस कार्यालय में खुलासा करते हुए पुलिस अधीक्षक अपर्णा रजत कौशिक ने बताया कि थाना मुसाफिरखाना पुलिस ने चार अभियुक्तों को गिरफ्तार किया है। घटना के बाद से क्षेत्र में तनाव और आक्रोश का माहौल था।
उल्लेखनीय है कि बीते 01 जनवरी को वादिनी सुनीता पत्नी सुरेश कुमार निवासी पूरे मोहम्मद नेवाज ने थाना मुसाफिरखाना पर लिखित तहरीर देकर आरोप लगाया कि जमीनी विवाद को लेकर उनकी सास शिवपता को ग्राम प्रधान के पति मोहम्मद तौकीर के फार्म हाउस पर बुलाया गया, जहां एक राय होकर लाठी-डंडों से हमला कर गंभीर रूप से घायल कर दिया गया। इलाज के दौरान शिवपता की मृत्यु हो गई। इस मामले में थाना मुसाफिरखाना पर मुकदमा एससी/एसटी एक्ट के सहित सुसंगत धाराओं के तहत नामजद मुकदमा दर्ज किया गया था। पुलिस अधीक्षक अमेठी अपर्णा रजत कौशिक ने रविवार को इस मामले का खुलासा करते हुए बताया कि पुलिस टीम ने सीसीटीवी फुटेज, कॉल डिटेल और अन्य तकनीकी साक्ष्यों के आधार पर गहन जांच की। जांच के दौरान मोईन, संतोष, बृजेश और सुनीता को गिरफ्तार किया गया है।
पूछताछ में अभियुक्त मोईन ने बताया कि उसने अपने ऊपर चल रहे मुकदमे से बचने और प्रधान का चुनाव लड़ने की मंशा से यह साजिश रची थी। योजना के तहत मृतका को खेतों की ओर ले जाकर यूकेलिप्टस और बांस के डंडों से हमला किया गया। पुलिस ने अभियुक्तों की निशानदेही पर घटना में प्रयुक्त डंडे बरामद कर लिए हैं। फिलहाल पुलिस द्वारा गिरफ्तार अभियुक्तों के विरुद्ध विधिक कार्रवाई की जा रही है तथा अन्य नामजद आरोपियों की तलाश जारी है।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / लोकेश त्रिपाठी

