छात्र-छात्राओं ने किया सामूहिक ध्यान अभ्यास

WhatsApp Channel Join Now
छात्र-छात्राओं ने किया सामूहिक ध्यान अभ्यास


औरैया, 20 दिसंबर (हि.स.)। द्वितीय विश्व ध्यान दिवस के उपलक्ष्य में 15 दिसंबर से 20 दिसंबर तक ध्यान दिवस सप्ताह का आयोजन किया गया। इस क्रम में शनिवार काे योग वैलनेस सेंटर, राजकीय होम्योपैथिक चिकित्सालय औरैया एवं नेशनल हॉलिस्टिक हेल्थ संगठन, दिल्ली के संयुक्त तत्वावधान में नगर पालिका इंटर कॉलेज के सभागार में सामूहिक ध्यान कार्यक्रम संपन्न हुआ। कार्यक्रम के अंतर्गत छात्र-छात्राओं सहित विद्यालय परिवार को वरिष्ठ योग इंस्ट्रक्टर योगेंद्र कुमार मिश्र ने ध्यान का अभ्यास कराया।

योगेंद्र कुमार मिश्र ने जीवन में ध्यान की महत्ता एवं मौन के महत्व पर विस्तार से प्रकाश डालते हुए बताया कि ध्यान मानसिक शांति, एकाग्रता और आत्मविकास का सशक्त माध्यम है। उन्होंने कहा कि वर्तमान समय में तनाव, उत्पात और उन्माद के माहौल में ध्यान ही ऐसी विधा है, जिसके माध्यम से व्यक्ति स्वयं को संतुलित रखते हुए समाज और विश्व में शांति की स्थापना कर सकता है। उन्होंने सभी प्रतिभागियों को नियमित रूप से ध्यान अपनाने का संकल्प भी दिलाया।

कार्यक्रम के मुख्य अतिथि नगर पालिका अध्यक्ष अनूप कुमार गुप्ता ने छात्र-छात्राओं को संबोधित करते हुए कहा कि किसी भी कार्य को जितने ध्यान और लगन से किया जाएगा, उसमें उतनी ही अधिक सफलता प्राप्त होगी।

विशिष्ट अतिथि प्रधानाचार्य सुनील कुमार मिश्र ने कार्यक्रम की सराहना करते हुए कहा कि जब पूरा विश्व ध्यान के महत्व को समझ रहा है, तब हम भारतीयों का दायित्व और भी बढ़ जाता है कि हम एकजुट होकर ध्यान को अपने जीवन का हिस्सा बनाएं।

कार्यक्रम में लगभग 300 से अधिक छात्र-छात्राओं, विद्यालय परिवार एवं स्वास्थ्य प्रेमियों ने एक साथ सामूहिक ध्यान अभ्यास किया। यह आयोजन न केवल स्वास्थ्य जागरूकता बल्कि मानसिक शांति और सकारात्मक जीवन शैली को बढ़ावा देने की दिशा में एक सराहनीय पहल।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / सुनील कुमार

Share this story