घरेलू कलह से परेशान गल्ला व्यापारी ने सल्फास खाकर की आत्महत्या
केन नदी स्थित बांध पर मिला शव, परिजनों में मचा कोहराम
बांदा, 17 दिसंबर (हि.स.)। उत्तर प्रदेश के जनपद बांदा में घरेलू कलह से परेशान एक गल्ला व्यापारी ने सल्फास की गोलियां खाकर आत्महत्या कर ली। उसका शव केन नदी स्थित बांध के ऊपर औंधे मुंह पड़ा मिला। मौत की खबर मिलते ही परिजनों में कोहराम मच गया।
शहर कोतवाली क्षेत्र के बलखंडी नाका मोहल्ला निवासी रोहित गुप्ता (28) पुत्र भोलानाथ गुप्ता गल्ला व्यापारी था। बताया गया कि रोहित मंगलवार की शाम घर से बिना बताए निकल गया था। देर रात तक घर न लौटने पर परिजनों ने उसकी तलाश की, लेकिन उसका कोई सुराग नहीं लगा।
बुधवार की सुबह स्थानीय लोगों ने केन नदी स्थित बांध के ऊपर एक युवक का शव पड़ा देखा और पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पंचनामा भरने के बाद पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। फॉरेंसिक टीम ने भी घटनास्थल की जांच की।
तलाशी के दौरान मृतक की जेब से 8,820 रुपये नकद, मोबाइल फोन और सल्फास की डिब्बी बरामद की गई। सूचना मिलने पर परिजन भी मौके पर पहुंच गए। इस दौरान मृतक के छोटे भाई और साले के बीच विवाद हो गया, जिसे पुलिस ने समझा-बुझाकर शांत कराया।
मृतक के भांजे मनीष गुप्ता ने बताया कि रोहित गल्ला व्यापार करता था और उसने सल्फास खाकर आत्महत्या की है, हालांकि घटना के स्पष्ट कारण सामने नहीं आ सके हैं। मृतक अपने पीछे पत्नी गीता, एक बेटी और एक बेटे को छोड़ गया है। पत्नी का रो-रोकर बुरा हाल है।
कोतवाली प्रभारी बलराम सिंह ने बताया कि प्रथम दृष्टया मामला पारिवारिक विवाद के चलते आत्महत्या का प्रतीत हो रहा है। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है और रिपोर्ट आने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / अनिल सिंह

