गोरखपुर में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने रेलवे स्टेशन व झूलेलाल रैन बसेरे का किया निरीक्षण
गोरखपुर, 10 दिसंबर (हि.स.)। कड़ाके की ठंड के बीच मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बुधवार को गोरखपुर रेलवे स्टेशन पर बने आश्रय केंद्र तथा झूले लाल रैन बसेरे का निरीक्षण कर वहां रह रहे आश्रयहीन लोगों से मुलाकात की। मुख्यमंत्री ने प्रत्येक व्यक्ति से उपलब्ध सुविधाओं के बारे में जानकारी प्राप्त की और उनकी समस्याओं को भी सुना।
मुख्यमंत्री ने मौके पर मौजूद जरूरतमंदों को गर्म कंबल भोजन वितरित किए। कंबल वितरण जिला प्रशासन की ओर से किया गया था। उन्होंने कहा कि “प्रदेश की प्रत्येक तहसील, नगर पंचायत व शहरी क्षेत्रों में कोई भी गरीब व्यक्ति ठंड से परेशान न हो। सरकार ने सभी जिलों में पर्याप्त गर्म कंबलों की व्यवस्था की है।”
मुख्यमंत्री ने यह भी निर्देश दिया कि रैन बसेरों में ठहरने, भोजन, रोशनी, सुरक्षा एवं गर्म कपड़ों की व्यवस्था हर हाल में सुचारू रखी जाए। नगर निगम और प्रशासन के सहयोग से रैन बसेरों में 24×7 व्यवस्था सुनिश्चित की गई है।
उन्होंने सभी जिलों के प्रशासन को निर्देश दिया कि कस्बों, नगर पंचायतों और शहरी क्षेत्रों में विशेष अभियान चलाकर जरूरतमंदों तक तुरंत कंबल एवं राहत सामग्री पहुंचाई जाए।
निरीक्षण के दौरान महापौर, विधायक (ग्रामीण), एमएलसी, पार्षद सिविल लाइन-1 अजय राय, पार्षद सिविल लाइन-2 पिंटू गौड़, एडीजी ज़ोन, डीआईजी रेंज, मंडलायुक्त, जिलाधिकारी, एसएसपी, नगर आयुक्त, जीडीए वीसी, एसपी नार्थ, अपर नगर आयुक्त, एडीएम वित्त, एसडीएम सदर, डिप्टी कलेक्टर/तहसीलदार सदर, सीओ कैंट सहित अन्य संबंधित अधिकारी मौजूद रहे।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / प्रिंस पाण्डेय

