गुणवत्तापूर्ण और आधुनिक शिक्षा ही भविष्य के सशक्त नागरिकों की रखती है नींव : विधायक
कानपुर, 13 दिसंबर (हि.स.)। आर्यनगर विधानसभा क्षेत्र के विधायक अमिताभ बाजपेयी ने शनिवार को लाटूश रोड स्थित श्री गुरु नानक विद्यालय गर्ल्स इंटर कॉलेज में विद्यालय की कक्षाओं के आधुनिकीकरण कार्यों का विधिवत उद्घाटन किया। इस अवसर पर विद्यालय परिसर में उत्साह का माहौल रहा और छात्राओं तथा शिक्षकों ने इस पहल का स्वागत किया।
उद्घाटन के दौरान विधायक अमिताभ बाजपेयी ने कहा कि गुणवत्तापूर्ण और आधुनिक शिक्षा ही भविष्य के सशक्त नागरिकों की नींव रखती है। सरकारी विद्यालयों में पढ़ने वाले बच्चों को भी वही सुविधाएं मिलनी चाहिए, जो निजी स्कूलों में उपलब्ध हैं। इसी उद्देश्य से विद्यालय की कक्षाओं को आधुनिक तकनीक और बेहतर संसाधनों से सुसज्जित किया गया है।
विद्यालय में तकनीकी टीवी बोर्ड, उच्च गुणवत्ता का फर्नीचर, आकर्षक फाल्स सीलिंग, बेहतर प्रकाश व्यवस्था तथा रंग-रोगन से सुसज्जित कक्षाएं तैयार की गई हैं। इन सुविधाओं से छात्राओं को पढ़ाई के लिए एक सकारात्मक, सुरक्षित और प्रेरणादायक वातावरण मिलेगा। विद्यालय प्रबंधन और शिक्षकों ने इस पहल के लिए विधायक का आभार व्यक्त किया।
कार्यक्रम के दौरान अभिभावक और विद्यालय का स्टाफ साथ में पत्नी वंदना बाजपेयी, संरक्षक सरदार हरविंदर सिंह लॉर्ड, सुखविंदर सिंह लाडी भल्ला, प्रधानाचार्य नीलम दीक्षित, राम गोपाल पुरी, कुतुबुद्दीन मंसूरी, पार्षद मो. साथिया, उमर शरीफ, मो अली,
रविंद्र सिंह, सुरजीत सिंह डॉ. टीएस कालरा, दया सिंह, सरबजीत सिंह, अभाजीत सिंह, गगनदीप सिंह, मो शारिक आदि मौजूद रहे।
हिन्दुस्थान समाचार / रोहित कश्यप

