गायत्री परिवार की पहल, संस्कृति और संस्कारों से जुड़े रहें बच्चे
हरदोई, 21 दिसंबर (हि.स.) श्री डाल मेमोरियल स्कूल में गुरुवार को गायत्री परिवार की ओर से विद्यालय के सभी बच्चों को व्यक्तित्व विकास के बारे में जानकारी दी गई। बच्चों को बताया गया कि किस प्रकार हमें अपना आत्मबल बढ़ाना है। काम के प्रति ईमानदार रहना है तथा अच्छे विचारों को धारण करना है।
गायत्री परिवार के जोन प्रभारी डॉक्टर अंकुर श्रीवास्तव ने बताया कि 3G, 4G, 5G है, लेकिन माताजी, पिताजी और गुरुजी से बढ़कर कोई और हो ही नहीं सकता। इसके अलावा बच्चों को आत्मबल, दृढ़ निश्चय आत्मविश्वास बनाने की जानकारी दी गई। गायत्री परिवार के नरेंद्र कुमार ने कछुआ और खरगोश की कहानी को रोचक रूप देते हुए कई प्रकार से बच्चों के सामने प्रस्तुत किया। उन्होंने बताया कि किस तरह हम खुद पर विश्वास रखते हुए अपने पथ पर आगे बढ़ सकते हैं और जीवन में सफलता प्राप्त कर सकते हैं तथा बच्चों को बताया कि हमारे तन का इलाज तो हो सकता है परंतु मन का इलाज नहीं हो सकता।
विद्यालय के सभी बच्चों को गायत्री परिवार की ओर से आध्यात्मिक पुस्तकों का वितरण किया गया जिसके माध्यम से बच्चे अपने भविष्य में ऊंचाइयों तक पहुंचने तथा संस्कारो से जुड़े रहने की प्रेरणा ले सकते है। इस मौके पर गायत्री परिवार के डॉक्टर नरेश चंद्र त्रिपाठी, जेपी यादव, एके गुप्ता, राहुल मिश्रा, अजय कुमार सिंह, हरिहर बक्श सिंह, लक्ष्मी नारायण पांडे, मनमोहन सिंह, सर्वेश सिंह, चक्रपाल सिंह, सुरेश बाबा मिश्रा, विद्यालय व्यवस्थाप अखिलेश सिंह आदि उपस्थित रहे।
गायत्री परिवार के अतिथियों के द्वारा विद्यालय के सभी बच्चों को नशा न करने की शपथ दिलाई गई। इस अवसर पर विद्यालय के प्रधानाचार्य लक्ष्मी देवी, शिक्षिका विनीता शुक्ला, नीलम राठौर, रचना प्रजापति, मनसा वाजपेई, कविता गुप्ता, अर्पिता सिंह, प्रज्ञा द्विवेदी, सोनी तिवारी, शिक्षक रामप्रकाश पांडेय आदि मौजूद रहे।
ब्लॉक टड़ियांवा के आशा में स्थित सीएस अकैडमी में भी गायत्री परिवार की ओर से गोष्ठी का आयोजन हुआ जिसमें बच्चों को नैतिकता के आधार पर जीवन जीने आत्म बलवत विश्वास को मजबूत करने तथा लक्ष्य को निर्धारित कर प्राप्त करने के तमाम टिप्स दिए गए। इस अवसर पर विद्यालय प्रबंधक कमलेश कुमार सिंह आदि उपस्थित रहे।
हिंदुस्थान समाचार / अंबरीष
/डॉ. कुलदीप
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।