कैबिनेट मंत्री एके शर्मा ने पहली बार अपने गांव में किया मतदान
मऊ, 01 जून (हि.स.)। कैबिनेट मंत्री एके शर्मा ने शनिवार को अपने बूथ काझाखुर्द पहुंचकर अपने मताधिकार का उपयोग किया। उन्होंने लाइन में मतदाताओं के साथ लाइन में लगकर वोट डाला। सबसे खास बात यह रही कि मंत्री एके शर्मा ने अपने गांव में पहली बार मतदान किया है। पत्रकारों को बताते हुए उन्होंने कहा कि जब वह नौकरी में थे तो वही पर ही वोट करते थे। पहली बार उन्होंने अपने गांव के बूथ पर मतदान किया है।
उन्होंने मतदाताओं से देश की सुरक्षा के लिए, नारियों की सुरक्षा के लिए, नौजवानों की तरक्की और विकास के लिए अपने-अपने मतदान केंद्रों पर मतदान करने की अपील की है। बताते चले की घोसी लोकसभा सीट पर चुनाव मतदान हो रहे हैं और मंत्रियों के शर्मा का गांव इसी क्षेत्र के अंतर्गत काझा खुर्द है। इससे पहले ए के शर्मा गुजरात थिएटर में इस रहे हैं मंत्रियों के शर्मा को पीएम मोदी का करीबी भी माना जाता है।
हिन्दुस्थान समाचार / वेद/दीपक/बृजनंदन
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।