कायमगंज में शार्ट सर्किट से घर में लगी भीषण आग

WhatsApp Channel Join Now
कायमगंज में शार्ट सर्किट से घर में लगी भीषण आग


फर्रुखाबाद, 15 जनवरी (हि.स.)। जिले के कायमगंज कोतवाली क्षेत्र के गांव जिजपुरा में बुधवार देर रात बिजली के शॉर्ट सर्किट से एक घर में भीषण आग लगने पूरी गृहस्थी का सामान जलकर खाक हो गया। गनीमत रही कि समय रहते परिवार के लाेग जग गए और सुरक्षित बाहर निकल आए।

ग्रामीणों ने प्रशासन से पीड़ित को मुआवजा देने की मांग की है।

बताया गया कि जिजपुरा गांव निवासी विशाल कुमार शाक्य के घर में बुधवार की रात परिवार के सभी सदस्य रोजाना की तरह सो रहे थे। आधी रात के बाद अचानक बिजली के शॉर्ट सर्किट से घर के एक हिस्से में चिंगारी उठी और देखते ही देखते आग ने विकराल रूप धारण कर लिया। जब तक परिवार की नींद खुलती, आग पूरे कमरे में फैल चुकी थी। लपटें उठती देख परिजनों ने शोर मचाना शुरू किया और वह चीखपुकार मचाते हुए बाहर की ओर दौड़े। आग की सूचना पर बड़ी संख्या में ग्रामीणों ने हैंडपंप और बाल्टियों से पानी डालकर काफी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। तब तक घर में रखा फ्रिज, कूलर, डबल बेड, अलमारी, कपड़े, अनाज और अन्य कीमती घरेलू सामान जल चुके थे।

ग्रामीणों ने तहसील प्रशासन से पीड़ित परिवार को उचित मुआवजा दिलाने की मांग की है। पीड़ित विशाल ने बताया कि कड़ी मेहनत से जुटाई गई गृहस्थी कुछ ही पलों में राख हो गई। सीओ कायमगंज राजेश द्विवेदी ने बताया कि तहसील प्रशासन क्षति का आकलन कर रहा है।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / Chandrapal Singh Sengar

Share this story