कर्नल सीपी मिश्रा ने किया छात्रों से सेना में जुड़ने का आवाहन
लखीमपुर खीरी, 7 दिसम्बर (हि.स.)। पंडित दीनदयाल उपाध्याय सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज सीबीएसई बोर्ड में सशस्त्र सेना झंडा दिवस मनाया गया। जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में पूर्व जिला सैनिक कल्याण अधिकारी कर्नल सीपी मिश्रा, विद्यालय के प्रधानाचार्य अरविंद सिंह चौहान वरिष्ठ आचार्य संजय द्विवेदी, आचार्या मंदाकिनी तथा विद्यालय के छात्र सांसद, कक्षा तथा अनुशासन प्रमुख एवं सहायक भैया–बहन उपस्थित रहे।
मुख्य अतिथि कर्नल सीपी मिश्रा ने भारतीय सशस्त्र सेनाओं के बलिदान का वर्णन कर विद्यालय के छात्र-छात्राओं से भारतीय सशस्त्र सेना में जुड़ने का आवाहन किया। इस अवसर पर भैया बहनों को सशस्त्र सेना की कार्य विधि को वीडियो के माध्यम से दिखाया व समझाने का प्रयास किया गया।
हिन्दुस्थान समाचार/देवनन्दन /बृजनंदन
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।