कंबोडिया के सोशल मीडिया इंफ्लुएंसर करेंगे भारतीय बौद्ध सर्किट की मार्केटिंग

WhatsApp Channel Join Now
कंबोडिया के सोशल मीडिया इंफ्लुएंसर करेंगे भारतीय बौद्ध सर्किट की मार्केटिंग


कुशीनगर, 18 अक्टूबर (हि.स.)। कंबोडिया के सोशल मीडिया इंफ्लुएंसर अपने देश की टूर ट्रैवल इंडस्ट्री में भारतीय बौद्ध सर्किट की मार्केटिंग करेंगे। ताकि कंबोडिया से अधिकाधिक संख्या में पर्यटक बौद्ध सर्किट की यात्रा पर आएं। इंफ्लुएंसर कंबोडियाई भाषा में अपने देश के सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर बौद्ध स्थलों की वीडियो फुटेज, इमेज, रिकार्डिंग आदि अपलोड करेंगे। इस सिलसिले में कंबोडिया से आए 21 सदस्यीय इंफ्लुएंसर और टूर ट्रैवल ऑपरेटर शुक्रवार को कुशीनगर के बौद्ध स्थलों का दौरा किया।

दल ने बुद्ध की 5वीं सदी की शयन मुद्रा वाली प्रतिमा स्थित महापरिनिर्वाण मंदिर , माथा कुंवर मंदिर, मुकुटबंधन चैत्य समेत बौद्ध पुरावशेष को देखा और शूटिंग की। दल ने प्रातः महापरिनिर्वाण बुद्ध मंदिर में तथागत की लेटी प्रतिमा पर चीवर चढ़ाकर पूजा किया। भंते अशोक ने पूजा संपन्न कराई और दल को बुद्ध प्रतिमा के विषय में सभी जानकारी मुहैया कराई।

सात दिनों की यात्रा के दौरान दल

सर्किट में शासकीय व निजी पर्यटक सुविधाओं की जानकारी भी ले रहा है।

पर्यटक सूचना अधिकारी डा. प्राण रंजन ने दल का स्वागत किया और समस्त जानकारी मुहैया कराई। गुरुवार की शाम कपिलवस्तु से कुशीनगर पहुंचा दल शुक्रवार को सारनाथ के लिए रवाना हो गया।

---------------

आस्ट्रेलिया से भी आए पर्यटक: शुक्रवार को गैर बौद्ध देश ऑस्ट्रेलिया सहित नेपाल, थाईलैंड व श्रीलंका के 150 से अधिक पर्यटक कुशीनगर पहुंचे। महापरिनिर्वाण मंदिर में पर्यटकों का बौद्ध भिक्षु अशोक ने पूजन आदि संपन्न कराया। बौद्ध भिक्षु ने बताया कि गैर बौद्ध देशों के पर्यटक भी कुशीनगर आ रहे हैं। इससे पर्यटन को बढ़ावा मिलेगा।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / गोपाल गुप्ता

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story