एसडीएम सदर ने आरोपिताें की सम्पत्ति का खंगाला ब्यौरा
--सोमवार को सिंचाई विभाग बंधी की करेगा नापजोख
हमीरपुर, 18 जनवरी (हि.स.)। उत्तर प्रदेश के हमीरपुर के एसडीएम सदर केडी शर्मा ने रविवार को नगर पंचायत सुमेरपुर पहुंच कर ईओ के साथ बैठकर आरोपित मौलाना खान की सम्पत्तियों का ब्यौरा खंगाला। उन्होंने मीडिया से बात करते हुए कहा कि सोमवार को सिंचाई विभाग की टीम बंधी की नापजोख करके रिपोर्ट दाखिल करेगी। इसके बाद ध्वस्तीकरण की कार्यवाही की जाएगी। धर्मांतरण, रेप के आरोपितों की मुश्किलें बढ़ती जा रही है। शासन के निर्देश पर प्रशासन इनके खिलाफ कार्यवाही की तैयारी करने में जुट गया है। इसके लिए सबूत एकत्र किए जा रहे हैं।
रविवार को एसडीएम सदर ने करीब दो घंटे नगर पंचायत कार्यालय सुमेरपुर में बैठकर अधिशाषी अधिकारी दिनेश आर्य के साथ आरोपितों की सम्पत्तियों का ब्यौरा खंगाले। इसके बाद पत्रकारों से बातचीत करते हुए कहा कि अवैध सम्पत्तियों को चिन्हित करके ईओ को नोटिस जारी करने के निर्देश दिए गए। इंडिया उर्फ इंडियन लाज का भवन सिंचाई विभाग की बंधी को ध्वस्त करके बनाए जाने के सवाल पर कहा कि सोमवार को महोबा से सिंचाई विभाग की टीम आकर बंधी के रकबे की जांच पड़ताल करेगी।
नापजोख करने के बाद रिपोर्ट प्रशासन को देंगे। रिपोर्ट मिलने के बाद ही ध्वस्तीकरण की कार्यवाही अमल में लायी जाएगी। हाईकोर्ट के ध्वस्तीकरण आदेश के बारे में उन्होंने कहा कि आदेश की जांच की जा रही है। उच्च अधिकारी ही इस पर निर्णय लेंगे। सिंचाई विभाग महोबा के जिलेदार दिनेश त्रिपाठी ने बताया कि विभाग के अभिलेखों में सुमेरपुर बस स्टैंड की बंधी का रकबा लगभग 30 से 40 फीट चौड़ा दर्ज है। उसका नक्शा बना हुआ है। नक्शे में चौड़ाई दर्ज है। मौके पर ही तय होगा कि इंडिया उर्फ इंडियन लाज बंधी की कितने फीट भूमि पर बनाया गया है।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / पंकज मिश्रा

