एयरपोर्ट से निर्बाध उड़ान में बाधा बने 11 मोबाइल टावर हटेंगे
कुशीनगर, 7 अगस्त (हि.स.)।
कुशीनगर अंतर्राष्ट्रीय एयरपोर्ट से विमानों के निर्बाध उड़ान में 11 अदद मोबाइल टावर बाधा बन रहे हैं। इसके अतिरिक्त काफी संख्या में बड़े वृक्ष अवरोधक हैं। बुधवार को ज्वाइंट मजिस्ट्रेट अंकिता जैन की अध्यक्षता में एयरपोर्ट और जिला प्रशासन की हुई बैठक में अतिक्रमण और अवरोध संबंधित बिंदुओं पर चर्चा हुई और समाधान के लिए कारवाई करने का निर्णय किया गया। मोबाइल कंपनियों के प्रबंधकों को नोटिस भेज बुलाये जाने का निर्णय किया गया।
प्रभारी एयर ट्रैफिक कंट्रोलर अध्यक्षता में सीएनएस प्रभारी,नायब तहसीलदार, थानाध्यक्ष, एक एस आई,वन दरोगा,सी ओ पुलिस एयरपोर्ट द्वारा नामित एक इंस्पेक्टर की समिति बनाई गई है। 12 अगस्त को पुनः बैठक होगी। मोबाइल कंपनियों के प्रबंधक भी शामिल होंगे।
बैठक में एयरपोर्ट के विस्तारीकरण में आ रहे अवरोधों के संबंध में समीक्षा की गई। माननीय उच्च न्यायालय द्वारा दिए गए स्थगन के अलावा निर्माणाधीन बाउंड्री वाल के अंदर आ रहे अन्य अवरोधों को ध्वस्त कर देने के बाद निर्माण कार्य की स्थिति की भी समीक्षा हुई। एयरपोर्ट निदेशक ने दीवाल का निर्माण तेजी से होने की जानकारी दी। माननीय उच्च न्यायालय में लंबित मामले में उचित माध्यम द्वारा प्रभावी पैरवी कर मामले के शीघ्र निस्तारण पर चर्चा हुई।
बैठक में निदेशक एयरपोर्ट आर पी लंका, तहसीलदार थानाध्यक्ष गिरिजेश उपाध्याय, कसया,वन विभाग, राजस्व विभाग के अधिकारी गण उपस्थित रहे।
हिन्दुस्थान समाचार / गोपाल गुप्ता / बृजनंदन यादव
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।