एडीजी ज्योति नारायण ने किया धर्मनगरी चित्रकूट का दौरा, माघ मेले की तैयारियों का लिया जायजा

WhatsApp Channel Join Now
एडीजी ज्योति नारायण ने किया धर्मनगरी चित्रकूट का दौरा, माघ मेले की तैयारियों का लिया जायजा


चित्रकूट, 11 जनवरी (हि.स.)। प्रयागराज में अपर पुलिस महानिदेशक ज्योति नारायण ने रविवार को धर्मनगरी चित्रकूट का दौरा किया। इस दौरान उन्होंने माघ मेले के समय आवागमन करने वाले श्रद्धालुओं के लिए यातायात एवं सुरक्षा व्यवस्था दुरुस्त रखने के निर्देश दिए।

रविवार को पहली बार चित्रकूट दौरे पर आए प्रयागराज जोन के एडीजी ज्योति नारायण ने कहा कि माघ मेले में श्रद्धालुओं की भारी भीड़ प्रयागराज पहुंचती है और वहां से स्नान करने के बाद श्रद्धालु वापस लौटते हैं। ऐसे में प्रयागराज की सीमा से जुडे़ चित्रकूट और पडोसी जनपदों में यातायात व्यवस्था का जायजा वह ले रहे हैं। भीड़ बढ़ने की स्थिति में ट्रैफिक डायवर्जन और होल्डिंग प्वाइंट में श्रद्धालुओं की गाड़ियों के ठहराव की व्यवस्था का भी एडीजी ने निरीक्षण किया। उन्होंने मुख्यतः यातायात व्यवस्था और भीड़ नियंत्रण के बिंदुओं पर सभी क्षेत्राधिकारियों और यातायात प्रभारियों को निर्देश दिए। जिसमें बैरियर लगाने वाले स्थानों, कोहरे में सड़क हादसों को रोकने के लिए रोड़ के किनारे शाम के समय खड़ी गाड़ियों को हटवाने के निर्देश शामिल हैं।

बरगढ़ में यूपीसीड़ा के मैदान में होल्डिंग प्वांइट में पूर्व में हो चुके कुंभ मेंले की तर्ज पर वाहनों के ठहराव की व्यवस्था रहेगी। इस मैदान में लगभग पन्द्रह सौ गाड़ियों को खड़ा कराया जा सकता है। वहां सफाई-कराई जा रही है। साथ ही पेयजल और भोजन की व्यवस्था भी कराई जाएगी। प्रयागराज में भीड़ बढने पर वहां के पुलिस अधिकारियों द्वारा सूचित किया जाएगा। जिसके बाद डायवर्जन प्लान लागू किया जाएगा। उन्होंने बताया कि मुख्य पर्व मकर संक्रांति और मौनी अमावस्या के एक दिन पहले से ही रूट डायवर्जन कर दिया जाएगा।

भ्रमण के दौरान एडीजी ने छोटे दुकानदारों, वाहन चालकों से भी सीधे वार्ता करते हुए पुलिस व्यवस्था के संबंध में राय जानी। साथ ही आम जनमानस के सुझाव भी लिए। इस मौके पर बांदा के डीआईजी राजेश एस, एसडीएम राम ऋषि रमन, अपर पुलिस अधीक्षक सत्यपाल सिंह सहित सम्बन्धित अधिकारी व कर्मचारी मौजूद रहे।

--------------------------------

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / रतन पटेल

Share this story