उत्तर प्रदेश विधान सभा अनिश्चित काल के लिए स्थगित
Dec 24, 2025, 19:48 IST
WhatsApp
Channel
Join Now
लखनऊ, 24 दिसंबर (हि.स.)। उत्तर प्रदेश विधान सभा अनिश्चितकाल के लिए स्थगित हो गयी है। उल्लेखनीय है कि 19 दिसंबर को शीतकालीन सत्र का आरम्भ हुआ। 20 और 21 दिसंबर को अवकाश होने की वजह से सदन की कार्यवाही नहीं चली। 22, 23 और 24 दिसंबर को सदन की कार्यवाही चली। इस दौरान प्रदेश सरकार लगभग 24 हजार करोड़ का अनुपूरक बजट लाई। वहीं, वंदे मातरम पर पांच घंटे की चर्चा हुई। इस चर्चा में सत्ता पक्ष और विपक्ष के सदस्यों ने प्रमुखता से हिस्सा लिया। बुधवार को दिनभर सदन की कार्यवाही चलने के उपरांत अनिश्चितकाल के लिए स्थगित हो गयी।----
हिन्दुस्थान समाचार / दिलीप शुक्ला

