उत्तर प्रदेश में पांच आईएएस और चार पीसीएस अफसरों के तबादले

WhatsApp Channel Join Now


लखनऊ, 13 दिसंबर (हि. स.)। उत्तर प्रदेश सरकार ने शनिवार रात को पांच आईएएस और चार पीसीएस अफसरों के तबादले कर दिए।

तबादले के क्रम चित्रकूट के मुख्य विकास अधिकारी राजेश कुमार को अपर मुख्य कार्यपालक अधिकारी, यमुना एक्सप्रेसवे औद्योगिक विकास प्राधिकरण के पद पर स्थानांतरित किया गया है। उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग, प्रयागराज में उप सचिव देवी प्रसाद पाल को मुख्य विकास अधिकारी, चित्रकूट बनाया गया है।

प्रेरणा शर्मा को विशेष सचिव, अवस्थापना एवं औद्योगिक विकास विभाग, उत्तर प्रदेश शासन एवं अपर मुख्य कार्यकारी अधिकारी, इन्वेस्ट यूपी के पद पर नवीन तैनाती दी गई है। इससे पहले वे विशेष सचिव, उद्यान एवं खाद्य प्रसंस्करण, विभागाध्यक्ष, खाद्य प्रसंस्करण एवं निदेशक, रेशम का कार्यभार संभाल रही थी।

टी.के शिबु को वर्तमान पद के साथ विशेष सचिव, उद्यान एवं खाद्य प्रसंस्करण, विभागाध्यक्ष, खाद्य प्रसंस्करण उत्तर प्रदेश शासन एवं विभागाध्यक्ष, खाद्य प्रसंस्करण उत्तर प्रदेश के पद का अतिरिक्त प्रभार, और देवेंद्र सिंह कुशवाहा को वर्तमान पद के साथ निदेशक, रेशम, उत्तर प्रदेश के पद का अतिरिक्त प्रभार सौंपा गया हैं।

चार पीसीएस अधिकारियों के तबादले

सौरभ कुमार पांडेय उपजिलाधिकारी संभल को अपर जिलाधिकारी (न्यायिक) संभल बनाया गया है। अजय कुमार त्रिपाठी को उप निदेशक स्थानीय निकाय निदेशालय से अपर नगर आयुक्त शाहजहांपुर, अपर आयुक्त कानपुर मंडल पूनम निगम को उप सचिव लोक सेवा आयोग प्रयागराज और राजस्व परिषद से संबद्ध चल रही सुशीला को अपर आयुक्त कानपुर मंडल के पद पर नवीन तैनाती दी गई है।

------------

हिन्दुस्थान समाचार / दीपक

Share this story