उड्डयन मंत्रालय के लाइसेंस के बाद भी जेटविंग्स ने नहीं भरी उड़ान

WhatsApp Channel Join Now
उड्डयन मंत्रालय के लाइसेंस के बाद भी जेटविंग्स ने नहीं भरी उड़ान


कुशीनगर, 30 सितंबर (हि.स.)। कुशीनगर अन्तर-राष्ट्रीय एयरपोर्ट से उड़ान शुरू करने के लिए नागरिक उड्डयन मंत्रालय ने जेटविंग्स एयरवेज प्राइवेट लिमिटेड को मार्च माह में ही एनओसी और लाइसेंस जारी कर दिया था। बावजूद इसके विमानन कंपनी जेटविंग्स ने उड़ान सेवा शुरू नहीं की। एयरपोर्ट से पांच नवंबर 23 से उड़ान बंद है। तब स्पाइस जेट दिल्ली के लिए एकल उड़ान भरती थी।

बुद्ध की महापरिनिर्वाण स्थल कुशीनगर, ज्ञान प्राप्त स्थल बोधगया सहित कानपुर, आगरा एवं बरेली के लिए नागर विमानन मंत्रालय से लाइसेंस प्राप्त होते ही मार्च माह में कम्पनी के अधिकारियों ने दो माह में उड़ान शुरू करने की घोषणा की थी। कम्पनी को उड़ान की अनुमति आरसीएस यानी रीजनल कनेक्टविटी स्कीम के तहत मिली है। जेटविंग्स के सीएमडी संजय आदित्य सिंह ने 28 अप्रैल को कुशीनगर एयरपोर्ट का दौरा कर संसाधनों की स्थिति परखी थी। एयरपोर्ट प्रशासन के साथ बैठक में उड़ान की योजना पर भी चर्चा हुई। कम्पनी की योजना बॉम्बर्डियर क्यू 400 एयरक्राफ्ट से जून माह से उड़ान शुरू करने की थी। बावजूद इसके अभी तक उड़ान की समय सारणी जारी नहीं हुई।

बौद्ध सर्किट का पर्यटन सीजन शुरू

एक अक्तूबर से बौद्ध सर्किट का पर्यटन सीजन शुरू हो रहा है। ऐसे में लोग उम्मीद लगाए बैठे थे की कम से कम बोधगया टू कुशीनगर उड़ान सेवा तो शुरू हो ही जायेगी। कारण की बोधगया एयरपोर्ट पर नियमित रूप से बौद्ध देशों से अंतर्राष्ट्रीय उड़ान आती है। यहां से यात्री बौद्ध सर्किट के कुशीनगर, लुंबनी, सारनाथ, संकिसा, श्रावस्ती के लिए जाते हैं। कुशीनगर के लिए उड़ान शुरू होती तो अन्य जगहों की यात्रा में पर्यटकों को सहूलियत होती। हालांकि विमानन कंपनी ने गत माह एयरपोर्ट प्रशासन से नेवीगेशनल, बोर्डिंग, चेक इन, टिकटिंग, लगेज लोडिंग अनलोडिंग, ग्राउंड स्टाफ के संबंध में मेल भेजकर जानकारी मांगी है।

मौजूद हैं सभी सुविधाएं

इस संबंध में एयरपोर्ट निदेशक आर पी लंका ने बताया कि विमानन कंपनी ने सुविधाओं की जानकारी मांगी हैं। उन्हें बताया गया है कि यहां उड़ान के लिए सभी अपेक्षित सुविधाएं मौजूद हैं। उन्हें इस संबंध में पत्र लिख मेल भी किया गया है। वार्ता के प्रतिनिधि भेजने को कहा गया है।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / गोपाल गुप्ता

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story