इंटर कॉलेज एवं परिषदीय विद्यालयों में फूलों की पौध लगवाएं : जिलाधिकारी

WhatsApp Channel Join Now
इंटर कॉलेज एवं परिषदीय विद्यालयों में फूलों की पौध लगवाएं : जिलाधिकारी


इंटर कॉलेज एवं परिषदीय विद्यालयों में फूलों की पौध लगवाएं : जिलाधिकारी


मुरादाबाद, 16 दिसंबर (हि.स.)। उत्तर प्रदेश के मुरादाबाद जनपद के जिलाधिकारी अनुज सिंह की अध्यक्षता में मंगलवार को विकास भवन सभागार में सीएम डैशबोर्ड के अनुसार विकास कार्यों की समीक्षा बैठक संपन्न हुई। जिलाधिकारी ने जिला उद्यान अधिकारी को निर्देशित किया कि वे जनपद के इंटर कॉलेज एवं परिषदीय विद्यालयों में विभिन्न किस्म के आकर्षक फूलों की पौध लगवाएं, ताकि विद्यालय परिसर में एक आकर्षक माहौल बने।

बैठक के दौरान जिलाधिकारी ने छात्रवृत्ति योजना, उद्यान, कृषि, बेसिक शिक्षा, माध्यमिक शिक्षा, विद्युत, चिकित्सा एवं स्वास्थ्य, प्रधानमंत्री आवास योजना, दुग्ध विकास, पशुपालन विभाग, पेंशन योजना, मत्स्य उत्पादन, ग्रामीण स्टेडियम, सिंचाई और आइजीआरएस सहित विभिन्न योजनाओं एवं कार्यक्रमों के बारे में विस्तार पूर्वक समीक्षा की और विभागीय अधिकारियों को जरूरी दिशा निर्देश दिए।

जिलाधिकारी ने जिला विद्यालय निरीक्षक और जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी को भी इस कार्य में जिला उद्यान अधिकारी को सहयोग प्रदान करने के लिए निर्देशित किया।

उन्होंने कहा कि प्राथमिक चरण में 50 विद्यालयों को उद्यान विभाग चिन्हित करके वहां आकर्षक और उन्नत किस्म की फूलों की पौध लगवाए।

कृषि विभाग के अधिकारियों को भी जिलाधिकारी ने निर्देशित किया कि परिषदीय विद्यालयों के आसपास अत्यधिक घास एवं झाड़ी आदि के कारण बच्चों को समस्या उत्पन्न होती है, इसलिए आवश्यकतानुसार चिन्हित विद्यालयों के आसपास घास एवं झाड़ियों की रोकथाम के लिए जरूरी दवाइयों का छिड़काव कराया जाए। ताकि बारिश आदि के दौरान बच्चों के लिए कोई दिक्कत न हो।

छात्रवृत्ति योजना की समीक्षा के दौरान जिलाधिकारी ने कहा कि बच्चों को पात्रता के अनुरूप छात्रवृत्ति का लाभ दिलाने में किसी भी स्तर पर लापरवाही नहीं होनी चाहिए।

विद्यालयवार आवेदन पत्रों की मॉनिटरिंग की जाए और जिन विद्यालयों में आवेदन पत्र लंबित रखा गया है उनके कारण सहित रिपोर्ट तैयार होनी चाहिए। उन्होंने स्पष्ट तौर पर निर्देशित किया कि बच्चों की शिक्षा में कोई बाधा उत्पन्न नहीं होनी चाहिए।-------------

हिन्दुस्थान समाचार / निमित कुमार जायसवाल

Share this story