आयुष्मान आरोग्यम शिविर में योग जागरूकता,ग्रामीणों को आहार व जीवनशैली सुधार की दी गई सलाह
औरैया, 16 दिसंबर (हि.स.)। राष्ट्रीय आयुष मिशन, उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा संचालित योग वैलनेस सेंटर राजकीय होम्योपैथिक चिकित्सालय की गतिविधियों में मंगलवार को जनपद के ग्राम जसवंतपुर मुरादगंज के निकट आयुष्मान आरोग्यम शिविर का आयोजन किया गया। ऋतु परिवर्तन, देर रात से बढ़े शीत प्रकोप एवं घने कोहरे के कारण प्रातःकाल प्रथम सत्र में सामूहिक योग अभ्यास स्थगित रहा।
द्वितीय सत्र में आयोजित शिविर में राजकीय होम्योपैथिक चिकित्सालय की प्रभारी डॉ. परवीन, ग्राम प्रधान मीरा देवी एवं अन्य अधिकारियों की उपस्थिति में ग्रामीणों को स्वास्थ्य के प्रति जागरूक किया गया। इस दौरान वरिष्ठ योग इंस्ट्रक्टर योगेंद्र कुमार मिश्रा ने 96 महिलाओं, पुरुषों एवं बच्चों को बिना किसी जांच अथवा दवाइयों के केवल आकृति व जीभ के अवलोकन के आधार पर स्वास्थ्य संबंधी परामर्श दिया।
योग इंस्ट्रक्टर ने जुकाम, खांसी, बुखार, नजला, सिर दर्द तथा अजीर्ण के कारण होने वाले घुटनों व कमर दर्द जैसी समस्याओं से बचाव के लिए आहार एवं दैनिक आदतों में सुधार पर विशेष जोर दिया। उन्होंने सरल उपायों के माध्यम से स्वस्थ रहने के तरीके भी बताए। ग्रामीणों ने योग व आयुष आधारित परामर्श को उपयोगी बताते हुए ऐसे शिविरों के नियमित आयोजन की मांग की है।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / सुनील कुमार

