आबकारी विभाग के दो निरीक्षक सहित तीन निलंबित
लखनऊ, 16 जुलाई (हि.स.)। उत्तर प्रदेश के आबकारी आयुक्त ने लखनऊ में तैनात आबकारी निरीक्षक सुनीता ओझा, प्रधान आबकारी सिपाही सुमंत मिश्र और प्रयागराज में तैनात आबकारी निरीक्षक आशुतोष उपाध्याय को कार्य में लापरवाही बरतने पर निलंबित कर दिया है। तीनों ही आबकारी विभाग के पदाधिकारी के विरुद्ध विभागीय शिकायतें प्राप्त हो रही थीं। जांच के दौरान उन पर लापरवाही बरतने और अच्छा व्यवहार न करने के आरोप सही पाए गए।
हिन्दुस्थान समाचार / शरद चंद्र बाजपेयी / आकाश कुमार राय
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।