आपकी पूंजी, आपका अधिकार’ के तहत विशेष शिविर का आयोजन

WhatsApp Channel Join Now
आपकी पूंजी, आपका अधिकार’ के तहत विशेष शिविर का आयोजन


एक करोड़ अट्ठावन लाख की राशि के 155 खातों का निस्तारण

औरैया, 12 दिसंबर (हि. स.)। दावा रहित वित्तीय परिसंपत्तियों की वापसी सुनिश्चित कराने के उद्देश्य से विकास भवन सभागार में ‘आपकी पूंजी, आपका अधिकार’ अभियान के तहत विशेष शिविर का आयोजन किया गया। यह राष्ट्रव्यापी अभियान भारतीय रिजर्व बैंक और वित्त मंत्रालय द्वारा 4 अक्टूबर को गांधीनगर से शुरू किया गया था, जो 31 दिसंबर तक चलेगा।

आठवें चरण के अंतर्गत आयोजित इस शिविर का मुख्य उद्देश्य नागरिकों को उनके पुराने, निष्क्रिय या दावा न किए गए बैंक खातों, बीमा राशि, म्यूचुअल फंड, लाभांश आदि की जानकारी उपलब्ध कराना और उनका निस्तारण करना है। शिविर का नेतृत्व अग्रणी जिला प्रबंधक राजीव सिंह ने किया, जबकि मुख्य अतिथि मुख्य विकास अधिकारी संत कुमार रहे। कार्यक्रम में भारतीय रिजर्व बैंक लखनऊ के सहायक प्रबंधक ऋषभ सक्सेना और डीडीएम नाबार्ड अरुण कुमार भी उपस्थित रहे।

अभियान के तहत जिले के 2,23,384 खातों में कुल 37.54 करोड़ रुपये अदावा पाए गए। विशेष शिविर में 155 खातों का निस्तारण किया गया, जिनकी कुल राशि 1,58,69,223 रुपये रही। इसमें सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया के 77 खाते, यूपी ग्रामीण बैंक के 20 खाते, इंडियन बैंक के 14 खाते और एसबीआई के 5 खाते प्रमुख रहे। मुख्य विकास अधिकारी ने लाभार्थियों को प्रमाणपत्र वितरित किए।

शिविर में आए लाभार्थियों ने इस अभियान को सराहते हुए सरकार और बैंकों का आभार व्यक्त किया। कार्यक्रम में विभिन्न बैंक समन्वयक, विभागीय अधिकारी और लाभार्थी उपस्थित रहे।

हिंदुस्थान समाचार / सुनील कुमार

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / सुनील कुमार

Share this story