अशफाक उल्ला खां के शहादत दिवस पर कारागार में भाजपा कार्यकर्ताओं ने दी श्रद्धांजलि

WhatsApp Channel Join Now
अशफाक उल्ला खां के शहादत दिवस पर कारागार में भाजपा कार्यकर्ताओं ने दी श्रद्धांजलि


अयोध्या, 19 दिसंबर (हि.स.)। काकोरी एक्शन के महानायक और अमर शहीद अशफाक उल्ला खां के शहादत दिवस पर भारतीय जनता पार्टी के जिलाध्यक्ष संजीव सिंह के नेतृत्व में भाजपा पदाधिकारियों एवं कार्यकर्ताओं ने जिला कारागार परिसर पहुंचकर उनकी प्रतिमा पर माल्यार्पण कर श्रद्धांजलि अर्पित की। इस अवसर पर शहीद के बलिदान को स्मरण करते हुए देशभक्ति के नारों के साथ वातावरण राष्ट्रभक्ति से ओतप्रोत रहा।

श्रद्धांजलि कार्यक्रम के बाद जिलाध्यक्ष संजीव सिंह ने कहा कि अशफाक उल्ला खां का जीवन त्याग,साहस और राष्ट्र प्रेम की अनुपम मिसाल है।

उन्होंने अंग्रेजी हुकूमत के विरुद्ध संघर्ष करते हुए अपने प्राणों की आहुति देकर यह सिद्ध कर दिया कि भारत की आज़ादी के आंदोलन में धर्म और मजहब से ऊपर उठकर सभी देशवासियोंने समान रूप से बलिदान दिया।अशफाक उल्ला खां का चिंतन और बलिदान संपूर्ण राष्ट्र के लिए था। जिलाध्यक्ष ने कहा कि काकोरी कांड भारतीय स्वतंत्रता संग्राम का एक ऐसा अध्याय है, जिसने युवाओं में क्रांति की अलख जगाई।तत्कालीन फैजाबाद जेल में दी गई उनकी शहादत आज भी देश के युवाओं को राष्ट्र के प्रतिसमर्पण और कर्तव्यबोध की प्रेरणा देती है। उन्होंने कहा कि भाजपा ऐसे वीर सपूतों के विचारों को जन-जन तक पहुंचाने और नई पीढ़ी को उनके आदर्शों से जोड़ने के लिए निरंतर कार्य कर रही है।

मौके पर जेलअधीक्षकउदयप्रतापमिश्र, कमलाशंकरपांडे, सुनील तिवारी शास्त्री, करुणाकरपाण्डेय, जिलामहामंत्रीमनोजवर्मा, परमानंदमिश्र,जिलापंचायतसदस्यचंद्रभानसिंह, मुकेशतिवारी, बबलूमिश्रा, डॉअवधेशवर्मा, अभिषेकपांडे, पवनचौरसिया, अनिल प्रधान सहित अन्य पदाधिकारी मौजूद रहे।

हिन्दुस्थान समाचार / पवन पाण्डेय

Share this story