अयोध्या: श्रीराम जन्मभूमि में पाकिस्तान के सांसद ने किया दर्शन
Feb 20, 2025, 23:07 IST
WhatsApp
Channel
Join Now
- डा. दर्शनलाल पाकिस्तान में राज्यसभा सदस्य हैं
अयोध्या, 20 फ़रवरी (हि. स.)। पाकिस्तान के सिंध प्रांत में मुस्लिम लीग-नवाज (पीएमएलएन) के राज्यसभा सदस्य , पूर्व मंत्री डा. दर्शनलाल ने गुरुवार को श्री राम जन्मभूमि मंदिर में रामलला का दर्शन किया।
रामजन्मभूमि परिसर का भ्रमण कर मंदिर निर्माण के बारे में जानकारी की। अयोध्या पहुंचने पर भक्त प्रहलाद सेवा समिति के महासचिव ओमप्रकाश ओमी उनके साथ रहे।
इस अवसर पर उन्होंने कहा कि राम मंदिर बहुत ही भव्य है। दिव्य अनुभूति हुई है। यहां आने से पहले वह प्रयागराज के महाकुंभ में भी शामिल होकर संगम में स्नान किया।
हिन्दुस्थान समाचार / पवन पाण्डेय

