अभिव्यक्ति की काव्यगोष्ठी में बही कविता की रसधार

WhatsApp Channel Join Now
अभिव्यक्ति की काव्यगोष्ठी में बही कविता की रसधार


फर्रुखाबाद, 27 दिसंबर (हि.स.)। प्रमुख साहित्यिक सामाजिक संस्था अभिव्यक्ति के तत्वावधान में संस्था के संरक्षक वरिष्ठ गजलकार नलिन श्रीवास्तव के श्याम नगर स्थित निवास पर कवि गोष्ठी का शनिवार काे आयोजन किया। आयोजन की अध्यक्षता वरिष्ठ कवि प्रेम सागर ने की। संचालन नलिन श्रीवास्तव ने किया। गोष्ठी की प्रमुख कवि के रूप में राष्ट्रपति पुरस्कार से सम्मानित शिक्षिका एवं वरिष्ठ साहित्यकार भारती मिश्रा रहीं। उन्होंने कन्नौजी में वंदना करके कार्यक्रम को गति प्रदान की।

इस मौके पर कहा गया कि साहित्य समाज का दर्पण होता है। देश, काल, वातावरण का चित्र के माध्यम से कवि और साहित्यकार मार्मिक वर्णन करते हैं। वहीं लेखनी ऐसा माध्यम है, इसके जरिए से तत्कालीन समाज की विसंगतियां उजागर होती है ताकि उनका सुधार किया जा सके। इसलिए समय पर साहित्यक आयोजन होते रहने चाहिए, ताकि समाज को सकारात्मक दिशा मिल सके।

आत्मीय वातावरण में हुई कवि गोष्ठी में युवा कवि देवेश तिवारी बंधन, वरिष्ठ साहित्यकार एवं समाज सेवी चिकित्सक डा. राजीव गुप्ता, उपकार मणि उपकार, नलिन श्रीवास्तव, भारती मिश्रा, अध्यक्ष कवि प्रेम सागर ने काव्यपाठ किया। संस्था के समन्वयक उपकार मणि ने सभी के प्रति आभार जताया और भविष्य में भी सहयोग देते रहने की अपेक्षा की।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / Chandrapal Singh Sengar

Share this story