अन्नपूर्णा भवनों के निर्माण में तेजी लाने के निर्देश, जिला स्तरीय अनुश्रवण समिति गठित
औरैया, 16 दिसंबर (हि. स.)। उत्तर प्रदेश के जनपद औरैया जिलाधिकारी डॉ. इंद्रमणि त्रिपाठी ने मंगलवार को कलेक्ट्रेट स्थित मानस सभागार में सार्वजनिक वितरण प्रणाली के अंतर्गत प्रस्तावित 43 अन्नपूर्णा भवनों (मॉडल उचित दर दुकानों) के निर्माण को लेकर समीक्षा बैठक की। उन्होंने शासन से प्राप्त निर्देशों के क्रम में चयनित कार्यदायी संस्था को गुणवत्तापूर्ण एवं समयबद्ध निर्माण सुनिश्चित कराने के निर्देश दिए।
जिलाधिकारी ने कहा कि निर्माण कार्य शीघ्र प्रारंभ करने हेतु संबंधित भूमि का तत्काल चिन्हांकन कर हस्तांतरण की प्रक्रिया पूरी की जाए। उन्होंने कार्यदाई संस्था ग्रामीण अभियंत्रण विभाग (आरईडी) को शासनादेश के अनुरूप मानकों एवं गुणवत्ता का विशेष ध्यान रखते हुए निर्माण कार्य करने के निर्देश दिए। साथ ही जिला पूर्ति अधिकारी को निर्देशित किया कि शासन से प्राप्त बजट को निर्धारित प्रक्रिया के अनुसार कार्यदाई संस्था को हस्तांतरित करना सुनिश्चित करें।
निर्माण कार्य की गुणवत्ता एवं समयबद्धता की निगरानी हेतु मुख्य विकास अधिकारी की अध्यक्षता में जिला स्तरीय अनुश्रवण समिति का गठन किया गया। उन्होंने बताया कि प्रथम चरण का कार्य पूर्ण होने के उपरांत बजट उपभोग प्रमाण पत्र प्राप्त कर द्वितीय किस्त के लिए बजट की मांग की जाए, जिससे निर्माण कार्य समय से पूरा हो सके और अन्नपूर्णा भवनों में शीघ्र दुकानों का संचालन प्रारंभ किया जा सके।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / सुनील कुमार

