बर्ड फ्लू संक्रमण को लेकर जू प्रशासन अलर्ट, दर्शकों के प्रवेश पर एक सप्ताह के लिए लगाई रोक

WhatsApp Channel Join Now
बर्ड फ्लू संक्रमण को लेकर जू प्रशासन अलर्ट, दर्शकों के प्रवेश पर एक सप्ताह के लिए लगाई रोक


कानपुर, 20 मई (हि.स.)। कानपुर प्राणी उद्यान पर मंडरा रहे बर्ड फ्लू के खतरे को लेकर चिड़ियाघर प्रशासन काफी सजग है। यहां रोजाना वन्यजीवों, पक्षियों और पानी के सैंपल भोपाल लैब भेजे जा रहे हैं। साथ ही सुरक्षा के मद्देनजर दर्शकों के लिए फिर से एक सप्ताह के लिए चिड़ियाघर काे बंद कर दिया गया है। आवश्यकता पड़ने पर इस अवधि में बदलाव भी किया जा सकता है। यह जानकारी मंगलवार को कानपुर जू डायरेक्टर श्रद्धा यादव ने दी।

गोरखपुर चिड़ियाघर से लाए गए बब्बर शेर पटौदी की मौत हो गई थी। पोस्टमार्टम रिपोर्ट में बर्ड फ्लू की पुष्टि हुई थी। इसके बाद से लगातार वन्य जीव और पक्षियों के सैंपल लिए जा रहे हैं। जिनकी रिपोर्ट जल्द ही चिड़ियाघर प्रशासन को प्राप्त हो जाएगी। सुरक्षा की दृष्टि से चिड़ियाघर परिसर को सेनेटाइज भी किया जा रहा है। इसके अलावा मुख्य चिकित्सा अधिकारी की टीम भी समय-समय पर चिड़ियाघर का जायजा ले रही है।

चिड़ियाघर की निदेशक श्रद्धा यादव ने बताया कि अभी तक जू को 13 से 19 मई तक बंद करने के आदेश दिया गए थे लेकिन संक्रमण के खतरे को देखते हुए एक बार फिर से दर्शकों के प्रवेश पर एक सप्ताह के लिए रोक लगाई जा रही है। आवश्यकता पड़ने पर इस अवधि में बदलाव भी किया जा सकता है।

इसके साथ ही उन्होंने शहर वासियों से अपील करते हुए कहा कि यदि शहर में कहीं पर भी कोई पक्षी मृत अवस्था में मिले तो उसकी सूचना वन विभाग को अवश्य दें।

हिन्दुस्थान समाचार / रोहित कश्यप

Share this story