जोनल टैक्स बार एसोसिएशन ने केंद्रीय वित्तमंत्री निर्मला सीतारामण को ज्ञापन भेजा
मुरादाबाद, 29 जुलाई (हि.स.)। जोनल टैक्स बार एसोसिएशन (पश्चिमी क्षेत्र) उत्तर प्रदेश के अध्यक्ष गुफरान माजिद व महासचिव शाहवेज मलिक ने सोमवार को केंद्रीय वित्तमंत्री निर्मला सीतारामण को ज्ञापन भेजकर गैर आडिट रिटर्न की तारीख बढ़ाने के संबंध में अनुरोध किया हैं।
ज्ञापन में कहा गया कि हम कर व्यवसायी (अधिवक्ता, सीए और कानूनी सलाहकार) आपसे व्यक्तिगत आईटीआर और अन्य गैर-आडिट आईटीआर दाखिल करने के लिए अतिरिक्त समय देने का अनुरोध करते हैं) क्योंकि हम पोर्टल और अधिक बोझ वाली आईटी साइट की नियमित गड़बड़ियों का सामना कर रहे हैं। इसके अलावा, यहां यह उल्लेख करना उचित है कि टीडीएस अद्यतन ट्रेस डेटा, एआईएस और अन्य प्रासंगिक जानकारी जून तक उपलब्ध हो पायीं थी। बड़ी संख्या में रिटर्न दाखिल करने का वास्तविक समय एक महीना ही है। अनुरोध किया गया है कि उपरोक्त तथ्यों का संज्ञान लें और करदाताओं/सलाहकारों के दबाव को कम करने के लिए अनुपालन के लिए अतिरिक्त समय देने के हमारे अनुरोध पर विचार करें।
हिन्दुस्थान समाचार / निमित कुमार जयसवाल / डॉ. जितेन्द्र पाण्डेय / मोहित वर्मा
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।