बरेली में जरी कारोबारी की मार्ग दुर्घटना में मौत

बरेली में जरी कारोबारी की मार्ग दुर्घटना में मौत
WhatsApp Channel Join Now
बरेली में जरी कारोबारी की मार्ग दुर्घटना में मौत


बरेली, 22 नवम्बर(हि.स.)। बारादरी थाना क्षेत्र में मंगलवार की आधी रात को सड़क हादसे में जरी कारोबारी की मौत हो गई। चार अन्य सदस्य घायल हैं। पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा।

थाना बारादरी के जगतपुर निवासी जैनुल आबेदीन जरी के कारोबारी थे। परिवार के सदस्य मोहम्मद आसिफ ने बताया कि मंगलवार की बीती रात को जैनुल अपने परिवार के साथ कार में सवार होकर एक शादी में शामिल होने गए थे। शादी समारोह से वापस आते लौटते वक्त शहामतगंज पुल पर सामने से तेज रफ्तार आ रही एक स्कॉर्पियो ने जबरदस्त टक्कर मार दी। कार में सवार सभी लोग गंभीर रूप से घायल हो गये। सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायलों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। मरने से पहले घायल जैनूल ने बताया था कि दूसरा वाहन चला रहा चालक नशे में था, जिसके चलते यह हादसा हुआ है। कार में सवार अन्य सदस्य भी घायल है। उन्हें अस्पताल में भर्ती किया गया है। पुलिस ने दोनों कार को कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी है।

हिन्दुस्थान समाचार/देश दीपक/दीपक/दिलीप

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story