फांसी लगाकर युवक ने की आत्महत्या
बाराबंकी, 5 मार्च (हि.स.)। रामनगर कोतवाली क्षेत्र के गोंदौरा गाँव निवासी एक 35 वर्षीय युवक ने फांसी लगाकर जान दे दी। पुलिस ने सूचना पाकर शव का पंचनामा भरकर पोस्ट मार्टम के लिए भिजवाया।
पुलिस के मुताबिक रामनगर कोतवाली क्षेत्र के गोंदौरा निवासी गुड्डू 35 वर्ष चार भाइयों में तीसरे नंबर पर थे । दो भाइयों की पहले ही मौत हो चुकी है। बुधवार सुबह करीब 9 बजे घर के कमरे की छत में निकले हुक से अंगोछा के सहारे उसने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। पल्ला बंद होने पर पत्नी मालती ने दरवाजा खटखटाया लेकिन दरवाजा नहीं खुला। खिड़की तोड़ कर परिजन अंदर गए तो देखा कि शव लटक रहा है । सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को नीचे उतार कर पीएम के लिए भिजवाया है। मृतक के एक लड़का व एक लड़की है। उसकी शादी 15 साल पहले हुई थी। पत्नी का रो-रो कर बुरा हाल है। एसएचओ अजय कुमार त्रिपाठी ने बताया कि शव पीएम को भेज दिया गया है। प्रथम दृष्टया आत्महत्या का मामला लग रहा है। आत्महत्या के कारणों की जाँच हो रही है।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / पंकज कुमार चतुवेर्दी