संदिग्धावस्था में युवक की मौत, हत्या की आशंका
फतेहपुर, 14 दिसंबर (हि.स.)। जिले में गुरुवार को युवक की संदिग्धावस्था में मौत हो गई। परिजनों ने हत्या किए जाने की आशंका जताते हुए पुलिस से शिकायत कर कानूनी कार्रवाई करने की मांग की है। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजते हुए जांच पड़ताल शुरू की है।
किशनपुर थाना क्षेत्र के कुम्हारन डेरा मजरे रायपुर भरसौल गांव निवासी नरेंद्र कुमार निषाद(22)पुत्र राम किशोर निषाद थाना क्षेत्र के मददअलीपुर मजरे टुटहापुर गांव अपनी रिश्तेदारी में गया था। वहां उसकी संदिग्धावस्था में तबियत बिगड़ गई। जिसे इलाज के लिए कानपुर ले जाते समय रास्ते में मौत हो गई। परिजनों ने हत्या की आशंका जताई है। पुलिस ने शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
परिजनों ने पुलिस से चचेरे भाई परमिंदर निषाद,उसकी पत्नी ललिता देवी, चचेरे भाई की सास कुमारिया देवी, उसका पति फूलचंद निषाद व रजकलिया देवी पर हत्या करने का आरोप लगाया है।
थानाध्यक्ष जय प्रकाश शाही ने बताया कि परिजनों द्वारा हत्या किए जाने की शिकायत मिली है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट के अनुसार अग्रिम कानूनी कार्रवाई की जाएगी।
हिन्दुस्थान समाचार/देवेन्द्र/राजेश
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।