लोस चुनाव : डुमरियागंज में युवा मतदाता करेंगे प्रत्याशियों के भाग्य का फैसला
सिद्धार्थनगर, 05 मई (हि.स.)। डुमरियागंज लोकसभा क्षेत्र में इस बार के चुनाव में युवा वर्ग के मतदाता ही प्रत्याशियों के भाग्य का फैसला करेंगे। इनकी संख्या कुल मतदाताओं की संख्या के आधे से भी अधिक है। यही कारण है कि सभी प्रत्याशी युवा वर्ग को विशेष महत्व दे रहे हैं।
डुमरियागंज लोकसभा क्षेत्र में कुल मतदाताओं की संख्या 19 लाख, 61 हजार, 495 है।जिसमें युवा मतदाताओं की संख्या 9 लाख, 85 हजार, 576 है। इसमें से 18 से 19 वर्ष आयुवर्ग के मतदाताओं की संख्या 23 हजार, 478 है। जबकि 20 से 29 वर्ष की आयुवर्ग के कुल मतदाता 3 लाख, 75 हजार, 216 हैं। 30 वर्ष से 39 वर्ष के कुल मतदाताओं की तादाद 5लाख, 86 हजार, 883 है। यह लोकसभा क्षेत्र के कुल मतदाताओं की संख्या के आधे से अधिक है। इसलिए सभी प्रत्याशी इसी उम्र के मतदाताओं को मुख्य लक्ष्य बनाए हुए हैं। इस वर्ग को रिझाने, मनाने और अपने पक्ष में जोड़ने के लिए युद्ध स्तर पर प्रयास कर रहे हैं। यही वर्ग भी मतदाताओं में सर्वाधिक मुखर रहता है।सभी दलों के लोग इसी समूह को जोड़ने में जुटा है। क्योंकि यही वर्ग प्रत्याशी के लिए वास्तविक भाग्यविधाता बनेगा और चुनाव परिणाम को निर्णायक स्वरूप प्रदान करेगा।
भाजपा जहां केंद्र एवं प्रदेश सरकार की जनकल्याणकारी एवं युवाओं से संबधित योजनाओं का जिक्र उन्हें लुभा रहा है तो वहीं विपक्ष बढ़ती बेरोजगारी को निशाना बना रहा है। सभी दल युवाओं को लक्ष्य बनाकर प्रयास कर रहे हैं। जिसके पक्ष में सर्वाधिक युवा जुटेंगे, वह चुनावी नैया पार करने के करीब पहुंच सकता है। जिस ओर जवानी चलती है,उस ओर जमाना चलता है। इसलिए सभी दल युवाओं को साधने में जुटे हुए हैं।
हिन्दुस्थान समाचार/डॉ बलराम/राजेश
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।