यात्रियों की सुविधा हेतु चलेगी छपरा-आनंद विहार टर्मिनल-छपरा होली एक्सप्रेस

यात्रियों की सुविधा हेतु चलेगी छपरा-आनंद विहार टर्मिनल-छपरा होली एक्सप्रेस
WhatsApp Channel Join Now
यात्रियों की सुविधा हेतु चलेगी छपरा-आनंद विहार टर्मिनल-छपरा होली एक्सप्रेस










मुरादाबाद, 28 मार्च (हि.स.)। उत्तर रेलवे मुरादाबाद मण्डल के वरिष्ठ मण्डल वाणिज्य प्रबन्धक/कोचिंग आदित्य गुप्ता ने ट्रेन संचालन को लेकर गुरुवार को जानकारी दी। उन्होंने बताया कि रेल यात्रियों की सुविधा हेतु होली पर्व को ध्यान में रखते हुए रेलगाड़ी संख्या 05119/05120 छपरा-आनंद विहार टर्मिनल-छपरा होली एक्सप्रेस का संचालन किया जाएगा।

सीनियर डीसीएम सुधीर सिंह ने बताया कि रेलगाड़ी संख्या 05119 छपरा से शुक्रवार 29 मार्च को चलेगी और एक फेरा लगाएगी। जबकि रेलगाड़ी संख्या 05120 आनंद विहार टर्मिनल से 30 मार्च को चलेगी और एक फेरा लगाएगी। इस ट्रेन में 9 स्लीपर कोच, 9 सामान्य कोच, 1 वातानुकूलित द्वितीय श्रेणी कोच, 2 वातानुकूलित तृतीय श्रेणी कोच, 2 एसएलआर कोच सहित कुल 23-23 कोच होंगे।

सीनियर डीसीएम ने बताया कि रेलगाड़ी संख्या 05119 छपरा स्टेशन से शुक्रवार को शाम 5 बजकर 45 मिनट पर चलेगी जो सिवान, देवरिया, गोरखपुर, खलीलाबाद, बस्ती, गोंडा, बुढ़वाल, सीतापुर जंक्शन, बरेली जंक्शन और मुरादाबाद होते हुए अगले दिन सुबह 11 बजकर 50 मिनट पर आनंद विहार टर्मिनल पहुंचेगी। रेलगाड़ी संख्या 05120 शनिवार को दोपहर 2 बजकर 50 मिनट पर आनंद विहार टर्मिनल स्टेशन से चलेगी जो मुरादाबाद, बरेली, सीतापुर, बुढ़वाल, गोंडा, बस्ती, खलीलाबाद, गोरखपुर, देवरिया, सिवान होते हुए छपरा रेलवे स्टेशन पर अगले दिन सुबह 9 बजकर 30 मिनट पर पहुंचेगी।

हिन्दुस्थान समाचार/निमित

/मोहित

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story