समय के प्रवाह के साथ युवाओं को तैयार होना होगा: योगी आदित्यनाथ
—यूपी कॉलेज के 115वें संस्थापन दिवस में शामिल हुए मुख्यमंत्री
—युवाओं से किया आह्वान,भागने से किसी भी समस्या का समाधान नहीं होने वाला
वाराणसी, 25 नवम्बर (हि.स.)। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने युवाओं से आह्वान किया कि वे समय के प्रवाह के साथ तैयार हों। भागने से समस्या का समाधान नहीं होने वाला है...हमें भी उसके अनुरूप अपनी तैयारी करनी होगी...। आज टेक्नालाजी कहां से कहां पहुंच गई है। बहुत आगे बढ़ चुकी है। मुख्यमंत्री सोमवार को उदय प्रताप कालेज के 115वें संस्थापना दिवस समारोह को सम्बोधित कर रहे थे। समारोह में उन्होंने कहा कि भागने से किसी भी समस्या का समाधान नहीं होने वाला है। उसको समझिए तब जाकर स्थितियों का पता चलेगा। मुख्यमंत्री ने कहा कि युवा शक्ति की उपेक्षा करके कोई देश आगे नहीं बढ़ सकता। हमें उनकी भावनाओं को सम्मान देना होगा, आगे बढ़ने के लिए उचित अवसर देने होंगे।
उन्होंने कहा की युवा शक्ति की उपेक्षा करके कोई देश आगे नहीं बढ़ सकता इतिहास गवाह है कि जिसने युवा की उपेक्षा की है वह आगे नहीं बढ़ा है। भगवान राम और कृष्णा भी युवा ही थे, बुद्ध ने जब ज्ञान प्राप्त किया था तो वह भी युवा ही थे। महाराणा प्रताप ने जब अकबर के खिलाफ युद्ध लड़ा था तब वह महज 27 साल के थे,यह लोग देश के लिए, धर्म के लिए लड़ रहे थे। मुख्यमंत्री ने कहा कि वाराणसी आधुनिक शिक्षा का भी आधुनिक केंद्र बने इसके लिए युवाओं की जिम्मेदारी ज्यादा बढ़ जाती है। आज तकनीक का जमाना है उसको स्वीकारना होगा। विद्यार्थियों को इसको शिक्षण के रूप में प्रदान करना होगा,इसको अवसर के रूप में लीजिए यह संस्थान को एक नई पहचान दिलाएगा । रोबोटिक्स, ड्रोन, आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (एआई), और चैटजीपीटी जैसे क्षेत्रों में नए कार्यक्रमों की शुरुआत की जा सकती है।मुख्यमंत्री ने कालेज के संस्थापक राजर्षि उदय प्रताप सिंह जूदेव की स्मृतियों को नमन करते हुए उदय प्रताप शिक्षा समिति और उससे संबद्ध संस्थानों सहित सभी विद्यार्थियों को स्थापना दिवस की बधाई दी । और कहा कि आप सरकार के साथ बैठिए, प्रबंध समिति का प्रस्ताव प्रस्तुत करिए...। कालेज को विश्वविद्यालय' बनने में देर नहीं लगेगी, हम तैयार है।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / श्रीधर त्रिपाठी
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।