गंगा स्नान करने गया युवक नदी में डूबा, तलाश जारी
मीरजापुर, 31 जनवरी (हि.स.)। शहर कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत घोड़े शहीद घाट पर बुधवार को गंगा स्नान करने गए युवक नदी में डूब गया। मौके पर पहुंची पुलिस गोताखोरों के माध्यम से शव की तलाश में लगी है।
नगर के घुरहूपट्टी निवासी संतोष कुमार (28) पुत्र स्व. गंगाराम बुधवार की सुबह गंगा स्नान करने घोड शहीद घाट पर गया था। गहरे पानी में चले जाने से वह नदी में डूब गया। घाट पर मौजूद लोगों की सूचना पर पहुंची पुलिस गोताखोरों की सहायता से युवक की तलाश में जुटी है।
हिन्दुस्थान समाचार/गिरजा शंकर/राजेश
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।