वाराणसी: मिर्जामुराद में युवक ने खुद को मारी गोली, हालत गंभीर
वाराणसी, 25 मार्च(हि.स.)। मिर्जामुराद थाना क्षेत्र के ठठरा में सोमवार को पारिवारिक कलह से क्षुब्ध एक अधेड़ युवक ने खुद को अपनी लाइसेंसी पिस्टल से गोली मार ली। गंभीर हालत में युवक को बीएचयू ट्रामा सेंटर पहुंचाया गया।
ठठरा निवासी शिवप्रकाश सिंह(45) उर्फ छुन्ना सिंह होली पर्व पर शराब पीने के बाद घर पहुंचा। छुन्ना ने अपने दोनों पुत्रों शुभम और सत्यम को बाल कटवाने के लिए कहा,इस पर दोनों बेटों ने कहा कि आप दारु पीना छोड़ दीजिए तो हम अपने सिर के बाल बनवा लेंगे। बेटों की बात शिवप्रकाश को लग गई।
इसके बाद वह अपने कमरे में पहुंचा और अपने लाइसेंसी पिस्टल से सिर में गोली मार लिया। गोली की आवाज सुन कर परिजन भागे-भागे कमरे में पहुंचे तो अंदर का नजारा देख सन्न रह गए। आनन-फानन में शिवप्रकाश को बीएचयू ट्रामा सेंटर ले गए। जहां उसकी गंभीर हालत बनी हुई है। घटना की सूचना पाते ही मौके पर पहुंची मिर्जामुराद पुलिस ने पिस्टल व खोखा कारतूस के साथ अपने कब्जे में लिया है।
हिन्दुस्थान समाचार/श्रीधर/राजेश
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।