जिलाधिकारी ने युवाओं को आत्मनिर्भर बनाने के सिखाये गुर

WhatsApp Channel Join Now
जिलाधिकारी ने युवाओं को आत्मनिर्भर बनाने के सिखाये गुर


फर्रुखाबाद, 4 नवंबर (हि.स.)। युवाओं को आत्मनिर्भर बनाने एवं देश में आर्थिक समृद्दि बढ़ाने के लिए मंगलवार काे एक्सपोर्ट प्रमोशन कार्यशाला का आयोजन किया गया। कार्यशाला में जिलाधिकारी अशुतोष कुमार ने युवाओं को आत्मनिर्भर बनने के गुर बताए।

उन्हाेंने कहा कि फर्रुखाबाद से प्रति वर्ष 95 करोड़ का एक्सपोर्ट होता है। युवा उद्यमियों को निर्यात व्यवस्था से अवगत कराया। उन्हाेंने कहा कि फर्रुखाबाद के लिए एक्सपोर्ट प्रमोशन बहुत लाभकारी सिद्ध होगा। इससे देश में भी आर्थिक समृद्दि बढ़ेगी। इस कार्यशाला में एक सैकड़ा से अधिक युवा उद्यमियों ने भाग लिया। केंद्र सरकार समेत प्रदेश सरकार की निर्यात व्यवस्था लेकर डीएम अशुतोष कुमार ने युवाओं को अवगत कराया।

देश में निर्यातक उद्योगपतियों को वैश्विक बाजार में अवसरों को लेकर चर्चा की।

जिले के जरदोजी, ब्लॉक प्रिंटिंग, आलू उत्पादन, नमकीन जैसे निर्यातकों ने भी अपने अपने विचार रखे। निर्यात प्रक्रिया, प्रोत्साहन योजनाओं को वित्तीय सहायता, गुणवत्ता मानकों की उद्यमियों को जानकारी दी गई। इस अवसर पर जिला उद्योग अधिकारी, सिया नमकीन की तरफ से जितेंद्र सिंह राजावत, जरदोजी की तरफ से वाहिद खां ने हिस्सा लिया।

---------

हिन्दुस्थान समाचार / Chandrapal Singh Sengar

Share this story